Nitish Bharadwaj: महाभारत में श्री कृष्ण का किरदार निभाने वाले नितीश भारद्वाज आज कल थोड़े परेशान चल रहे है | जहाँ पर उन्होंने भोपाल पुलिस से सहयता मांगी है | परेशानी का कारण उनकी पत्नी है, जिन पर नितीश ने ये आरोप लगाया है की उनकी पूर्व पत्नी उनसे उनकी बेटीयो को मिलने नहीं दिया जा रहा है | आइये जानते है क्या है पूरा मामला |
Nitish Bharadwaj
नितीश भारद्वाज की पूर्व पत्नी एक IAS रैंक की अधिकारी है, जिनके ऊपर नितीश ने मानसिक उत्पीडन का केस दर्ज कराया है, बता दे की नितेश की पूर्व पत्नी का नाम स्मिता गाते है | नितीश का कहना है की में इस केस को कानून के दायरे में ही निपटाऊंगा और मुझे भारत की न्यायलय पर पूरा भरोसा है |
Nitish Bharadwaj: नितीश अपनी पत्नी पर आरोप लगाते नजर आये
नितीश भारद्वाज का कहना है की मैने ANI से बात की है, जिसमे मेने बताया की स्मिता गाटे मुझे मेरे बच्चो से दूर रखने की साजिश कर रही है | जिसके लिए मैने मुंबई फेमली कोर्ट को सारे साबुत प्रस्तुत कर चूका हूँ | और साथ ही नितीश कहते है की जैसे ही बेटीयो की कस्टडी की दलीले शुरू होंगी | तो हम उन्ही सबूतों को दलीलों का आधार पर बनाएंगे | इसके आगे नितीश बोलते है की में किसी को दुर्योधन बनने से थोड़ी न रोक सकता हूँ | साथ ही नितीश कहते है की लोकतंत्र व्यवस्था एक सीमा के अंदर है और हम सभी भी उसी सीमा के अंदर आते है | और इसी सीमा के अंदर हम सभी जो सारी उलझनों को समझाना पड़ता है | साथ ही नितीश बोलते है की आज आप चक्र नहीं उठा सकते वह मेरा संस्कार नहीं है | इस लिए हम कानून व्यवस्था के अंदर ही रहकर सारा के लड़ेंगे |
Nitish Bharadwaj: नितीश ने CM मोहन यादव से लगाई गुहार
नितीश भारद्वाज का कहना है की उनकी पूर्व पत्नी ने दो बेटियों को जन्म दिया था, जिसके तहत उन्हें इस बात का कुछ भी पता ही नहीं है की उनकी बेटिया कैसी है और क्या कर रही है, इस बात की मुझे कोई जानकारी नहीं है | बाद में नितीश कहते है की मेरी पूर्व पत्नी एक आईएएस ऑफिसर है और वो इस पद गलत इस्तेमाल कर सकती है | जिस वजह से वो सीएम मोहन यादव से मिले और सारी जानकारी से अवगत कराया | इसके साथ ही नितीश कहते है की मैने उनसे बच्चियों की कस्टडी की बात की है | क्योकी उनका कहना है की उनकी पूर्व पत्नी का व्यवहार उनकी बच्चीयो के लिए ठीक नहीं है, जिससे उनका भविष्य खतरे में हो सकता है |
Nitish Bharadwaj: नितीश कर चुके दो शादिया
बता दे की नितीश भारद्वाज की इस शिकायत के बाद भोपाल की कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्रा इस मामले में अपनी जांच शुरू करेंगी, और साथ ही इस शिकायत को लेकर वरिष्ठ अधिकारी जांच भी शुरू करेंगी | इस केस को सारे तरीके से देखने के बाद ही पुलिस सारी जांच प्रस्तुत करेगी है | इसके साथ ही बता दे की नितीश की दो शादी हो चुकी है, पहली शादी सं 1991 में की थी जिसके चौदह साल यानी 2005 को ये अपनी पहली पत्नी से अलग हो गए, इसके बाद स्मिता के संग इनकी शादी हुई जो की 2009 में हुई थी | और इनकी दो जुड़वाँ बेटीया हुई, जो की अभी 11 वर्ष की है |
आगे पढ़े-
हम इस ब्लॉग में Nitish Bharadwaj और Specification से जुड़ी सारी जानकारी से रहे है, अगर आपको जानकारी पसंद आती है तो आप इसे अपने सोशल मीडिया पर शेयर भी कर सकते है और साथ ही आप हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को भी फॉलो करे ताकि आपको जल्द से जल्द जानकारी मिल सके और साथ ही आप अपने फ्रेंड्स से भी कहे जिससे आप सब के साथ हमारा रिश्ता ऐसा ही बना रहे और अगर ब्लॉग में कोई त्रुटि या कुछ और नई जानकारी मिलती है तो आप हमें कमेंट भी कर सकते है | धन्यवाद