Realme 12X 5G: रीयलमी ने बड़ाई बहुत से स्मार्टफोन कम्पनियो की मुश्किलें मात्र 12 हजार रूपए के फोन में दे रहा इतने सरे फीचर्स

Realme 12X 5G: रीयलमी अपने X सीरीज में एक और फोन को शामिल करने को तैयार है, इस सीरीज के नये सदस्य का नाम Realme 12X 5G है | ये  फोन रीअलमी का पहला 5G फोन होने जा रहा है जो की 12000 के अंदर में आपको मिलेगा | इस फोन में आपको एक 6.72 इंच की फुल HD डिस्प्ले मिलने वाली है, और साथ इस फोन में आपको IP54 वॉटर और डस्ट-रेसिस्टेंट रेटिंग के साथ मिलेगा |  जिससे आपका फोन जल्दी से डस्ट को नहीं पकड़ेगा और साथ ही हल्की बारिश में खराब भी नहीं होगा, आइये जानते है और क्या है खास |

Realme 12X 5G
Realme 12X 5G

Realme 12X 5G की कीमत 

Realme 12X 5G की कीमत की बात करे तो हमें इस फोन का बेस वेरीअन्ट 12000 रूपए से भी कम में मिलने वाला है | ये रीयलमी का 5G स्मार्टफोन में सबसे कम कीमत वाला फोन होने वाला है | बस आपको 2 अप्रैल का इन्तजार करना है | 

Realme 12X 5G के स्पेसिफिकेशन 

Realme 12X 5G के डिस्प्ले की बात की जाये तो इस स्मार्टफोन में हमे 6.72 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले देखने को मिलेगी | ये के LCD डिस्प्ले है | इसके साथ ही इस फोन में आपको 120HZ रीफ्रेश रेट के साथ 950 निट्स ब्राइटनेस देखने को मिलेगी | और अगर हम इसके इसके प्रोसेसर की बात करे तो इस फोन में हमे MediaTek Dimensity 6100+ 6nmप्रोसेसर देखने को मिलेगा, ये एक 5G प्रोसेसर है | साथ ही प्रोसेसर को ठंडा रखने के लिए इस फोन में आपको कूलिंग वेपर चैम्वर बी मिलेगा जिससे आपका फोन जल्द से हीटिंग नहीं होगा |

Realme 12X 5G का कैमरा  

Realme 12X 5G के कैमरे परफॉर्मेंस की बात करे तो हमे इसमें 50MP का Ai कैमरा देखने को मिल जाता है, इस फीचर्स का मतलब है, है की आप जब भी इस फोन से फोटो को खीचेंगे तो आपकी फोटो में अपने आप ही लाइटिंग के साथ ही अपने आप ही कवर अप कर लेगा | इसके साथ ही आपको air gestures  का ऑप्शन भी मिलता है, जो की काफी मजेदार होने वाला है |

Realme 12X 5G का बैटरी परफॉर्मेंस 

Realme 12X 5G के बैटरी परफॉर्मेंस की बात की जाये तो इसमें आपको 5000 mAh की बैटरी देखने को मिल जाती है, और साथ ही इसमें आपको 45 वॉट के चार्जर का सपोट भी मिल जाता है | कंपनी के हिसाब से अगर आप इस फोन को 45 वॉट के चार्जर से चार्ज करते है तो आप मात्र 30 मिनिट में इस फोन को 50% तक चार्जर कर सकते है और अगर आप इस फोन को 18 वॉट के चार्जर से चार्ज करते है तो 52 मिनिट में 50% तक चार्ज कर सकते है, ये जानकारी आपको रीयलमी की वेबसाइट पर मिल जाएगी |

इसके साथ ही इस फोन में आपको एंड्राइड 14 देखने को मिलेगा और साथ ही ये फोन UI 5.0 को सपोट करता है |

Realme 12X 5G के लॉन्चिंग डेट

Realme 12X 5G के लॉन्चिंग डेट के बात के जाये तो ये फोन 2 अप्रैल को 12:00 बजे लॉन्च होने वाला है, साथ ही आप इस फोन को 2 अप्रैल को flipkart या realme india रीयलमी की आधिकारिक वेबसाइट से ले सकते है | 

ऐसे ही नई-नई जानकारी के लिए हमें Subscribe और Follow कीजिये | अपने सुझाव के लिए हमें कमेंट कीजिये | धन्यवाद 

 

 

Leave a comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now