Moto Edge 50 Fusion: मोटो ने जहाँ पिछले महीने अपने फोन को लांच किया था, तो वही अब मोटो ने इस महीने अपने नये फोन फिर से लांच करने की सोच रहा है | जिसका नाम Moto Edge 50 Fusion होगा | इस फोन में आपको 7 Gen 2 प्रोसेसर के साथ-साथ 68 वॉट फ़ास्ट चार्जिंग का सपोट भी मिलने वाला है |
बता दे की कुछ टेक वेबसाइट के मुताबिक ये स्मार्टफोन बहुत ही सस्ता होने वाला है पर इसकी कोई ऑफिशल जानकारी नहीं दी गई | इसके लिए आपको थोड़ा और इन्तजार करने की जरूरत है | इसके साथ ही हम इस ब्लॉग में आगे बात करेंगे की इस फोन मी कौन-कौन स्पेसिफिकेशन के साथ लॉन्चिंग डेट की बात भी करेंगे |
Moto Edge 50 Fusion Launching Date In India
बता दे की कंपनी की तरफ से 16 मई की ऑफीसल आउंस मैंट हो गई है | आप इस फोन को 12:00 बजे से फ्लिपकार्ट या Motorola.in से खरीद सकते है |
Moto Edge 50 Fusion Specification
Moto Edge 50 Fusion में आपको इन डिस्प्ले फिंगर प्रिंट सेंसर के साथ-साथ और भी बहुत सारे बैंड देखने को मिल जाते है | इस फोन में आपको IP68 वॉटर एंड डस्ट रेटिंग देखने को मिलेगी | यानी आप अपने स्मार्टफोन को पानी में भी इतेमाल कर सकते है | अब इतना हो ही गया है तो इस फोन के कलर ऑप्शन की बात कर लेते है | इस फोन में आपको ब्लूटूथ और Wf-Fi के साथ NFC जैसे फीचर्स भी देखने को मिलते है |
Moto Edge 50 Fusion Display
Moto Edge 50 Fusion के डिस्प्ले की बात करे तो आपको इस फोन में 6.72 इंच की कवर्ड pOLED डिस्प्ले देखने को मिलेगी, साथ ही इस फोन की रीफ्रेश रेट की बात करे तो आपको इस फोन में 144HZ का रिफ्रेश रेट के साथ 1600 निट्स की पीक ब्राइटनेस देखने को मिलती है | जो की आप कभी अपने फोन को धूप में इस्तेमाल करते है तो आपको परेशानी नहीं होती है | और अगर इस फोन के कलर की बात करे तो आपको इस स्मार्टफोन में तीन कलर वेरीअन्ट Hot Pink (PU Vegan Leather), Forest Blue, Marshmallow Blue कलर ऑप्शन में देखने को मिलेंगे |
Moto Edge 50 Fusion Camera
Moto Edge 50 Fusion में आपको ड्यूल कैमरे देखने को मिलेंगे | जिसका प्राइमरी कैमरा 50MP Sony LYTIA 700C कैमरा और 13MP का अल्ट्रा वाइल्ड कैमरा के साथ 32MP का सेल्फी कैमरा भी देखने को मिलेगा | साथ ही बता दे की इस फोन में आपको AI के कुछ फीचर्स भी देखने को मिलेंगे | इस फोन के प्रोसेसर की बात करे तो आपको इस फोन में Qualcomm Snapdragon 7 Gen 2 प्रोसेसर देखने को मिलने वाला है |
Moto Edge 50 Fusion Battery
मोटो के इस फोन में आपको 5000mAh की लीथीयम आयन बैटरी मिल जाते है जो की आपके फोन की लाइफ को और भी बड़ा देगी है | और साथ ही टाइप C के साथ 68 वॉट के चार्जर को सपोट करती है | इसके साथ ही इस फोन में आपको एंड्राइड 14 का सपोट भी देखने को मिल जाता है, जी की Hello UX पर रन करेगा |
Moto Edge 50 Fusion Ram & Storage
Moto Edge 50 Fusion के स्टोरेज की बात करे तो आपको इस स्मार्टफोन में दो वेरीअन्ट देखने को मिलेंगे | जिसका पहला वेरीअन्ट 8GB+128GB और दूसरा वेरीअन्ट 12GB+256GB में होगा |
आगे पढ़े-
हम इस ब्लॉग में Moto Edge 50 Fusionऔर Specification से जुड़ी सारी जानकारी से रहे है, अगर आपको जानकारी पसंद आती है तो आप इसे अपने सोशल मीडिया पर शेयर भी कर सकते है और साथ ही आप हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को भी फॉलो करे ताकि आपको जल्द से जल्द जानकारी मिल सके और साथ ही आप अपने फ्रेंड्स से भी कहे जिससे आप सब के साथ हमारा रिश्ता ऐसा ही बना रहे और अगर ब्लॉग में कोई त्रुटि या कुछ और नई जानकारी मिलती है तो आप हमें कमेंट भी कर सकते है | धन्यवाद