Allu Arjun: जहाँ अल्लू अर्जुन लोगो के बीच इतने लोक प्रिय है, तो वही अब अल्लू अर्जुन और उनके दोस्त एक नई मुसीबत में है | बात दे की बात कुछ ऐसी है की अल्लू अर्जुन आपने दोस्त से मिलने उनके घर पर गए थे | जहाँ उनके फंसे की भीड़ लग गई और पुलिस के पास एक रिपोट आई की आलू और उनके दोस्त ने धरा 144 (आचारसंघता) का उल्लंघन किया है | आइये जानते है क्या है पूरा मामला |

बता दे की शनिवार को आलू अर्जुन अपने मित्र रवि चन्दन किशोर रेड्डी से मिलने के लिए गए थे | वे सत्तारूढ़ पार्टी के विधायक है, आगे बात करे तो ये शिकायत नंदयाला ग्रामीण के उप- तहसीलदार पी रामचंद्र राव ने की आगे अल्लू अर्जुन बताते है की वे शनिवार को आपने दोस्त के साथ उनके घर पर गए थे | परन्तु कुछ लोगो ने अनुमान लगाया की वो अपने दोस्त के घर चुनाव का प्रचार करने गए थे | अल्लू अर्जुन कहते है की हम अपने दोस्त के घर पर गए थे न की कोई भी प्रचार करने के लिए |
Ramcharan Rao Accused Allu Arjun Of Promoting a Political Party
राम चरन राव का कहना है की Allu Arjun आपने मित्र उनसे मिलने के लिए नहीं उनकी पार्टी का प्रचार करने के लिए गए थे | जिसकं उन्होंने नंदयाला जो की आंध्र प्रदेश में है वही के उप- तहसीलदार ने उन दोनों पर अचार सहिता का उलंघन किया है | वही के थाने में FIR को दर्ज कराया है | उनका कहना है की आलू अर्जुन की बजह से नंदयाला में इतनी भीड़ है |
Allu Arjun Answer The Question
Allu Arjun उत्तर देते है की मुझे फर्क नहीं पड़ता है की कौन मेरे बारे में क्या सोचता है | मेरे दोस्त किसी भी क्षेत्र में हो उन्हें जब भी मेरी जरुरत पड़ेगी तो में अपने दोस्त के साथ खड़ा रहूँगा मुझे फर्क नहीं पड़ता है की वो किसी फील्ड हो | इसका यह मतलब यह नहीं है की में किसी भी पार्टी का समर्थन कर रहा हूँ |