Moto G04s: सबके होश उड़ाने आ रहा है, 5000 mAh बैटरी वाला मोटो का ये फोन

 Moto G04s: मोटो हर महीने नये-नये फोन को लांच करता है | पर इस महीने मोटो लेकर आने वाला है, बजट सिग्मेंट फोन जिसे आप अपने बच्चे या पेरेंट्स को गिफ्ट कर सकते है | बता दे की सी स्मार्टफोन का नाम moto G04s है | इस फोन में आपको 6.6 इंच की डिस्प्ले देखने को मिलेगी | जो की गोरिला ग्लास 3 के प्रोटेक्शन के साथ आता है | साथ ही बता दे की ये फोन आपको 90HZ का रिफ्रेश रेट भी प्रदान करता है | सबसे महत्वपूर्ण बात ये फोन आपको 10000 रूपये में देखने को मिलेगा |

Moto G04s
Moto G04s

 

Moto G04s Launching Date In India 

Moto G04s की लॉन्चिंग डेट की बात करे तो मोटो इसे 30 मई को लांच करने वाला है, जिसे आप Flipkart या फिर मोटो के वेबसाइट से खरीद सकते है | आगे हम बात करेंगे मोटो के स्पेसिफिकेशन के वारे में |

Moto G04s Specification 

Moto G04s में आपको डॉल्बी ऑटोमोस के स्पीकर के साथ ऑटो नाईट विजन का ऑप्शन भी देखने को मिलेगा | और साथ ही इस फोन के थिकनिस और बजन की बात करे तो इस फोन की थिकनिस 7.99mm और बजन 178.8 ग्राम है | इस फोन में आपको 4 कलर देखने को मिलने वाले है ब्लैक, ग्रीन, ब्लू, ऑरेंज है |

Moto G04s Display 

Moto G04s के डिस्प्ले की बात करे तो आपको इस फोन में 6.6 इंच स्क्रीन देखने को मिलेगी जो की पंच होल डिस्प्ले के साथ आती है | इसके साथ ही आपको 90HZ का रिफ्रेश रेट भी देखने को मिलेगा जो की इस कीमत में काफी अच्छा स्मार्टफोन होने वाला है | आगे इस फोन के प्रोसेसर के बारे में बात करे तो इस फोन में UniSOC T606 प्रोसेसर देखने को मिलेगा | साथ ही आपको गोरिला गिलास 3 का प्रोटेक्शन भी देखने को मिल जाता है |

Moto G04s Camera 

Moto G04s में आपको ड्यूल कैमरा देखने को मिलेगा जो की 50MP का प्राइमरी कैमरा और 16MP का रियर कैमरा देखने को मिलेगा | फ्रंट कैमरे के बारे में अभी तक कोई भी जानकारी नहीं मिली है | बता दे की कंपनी ने इस फोन के कैमरे में AI फीचर्स दिए है |

Moto G04s Battery 

Moto G04s की बैटरी परफॉर्मेंस की बात करे तो हमें इस फोन में 5000 mAh बैटरी के साथ टाइप- C का सपोट मिलता है | साथ ही ये फोन आपको एंड्राइड 14 को सपोट करता है |

Moto G04s Ram & Storage 

Moto G04s में आपको 4GB+64GB में देखने को मिलेगा | और साथ ही इस फोन में आपको 4GB वर्चुअल रैम भी देखने को मिलेगी |

आगे पढ़े-

हम इस ब्लॉग में Moto G04s और Specification से जुड़ी सारी जानकारी से रहे है, अगर आपको जानकारी पसंद आती है तो आप इसे अपने सोशल मीडिया पर शेयर भी कर सकते है और साथ ही आप हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को भी फॉलो करे ताकि आपको जल्द से जल्द जानकारी मिल सके और साथ ही आप अपने फ्रेंड्स से भी कहे जिससे आप सब के साथ हमारा रिश्ता ऐसा ही बना रहे और अगर ब्लॉग में कोई त्रुटि या कुछ और नई जानकारी मिलती है तो आप हमें कमेंट भी कर सकते है | धन्यवाद

 

Leave a comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now