OnePlus Ace 2 Pro Launch Date In India: अगर आप भी नए स्मार्टफोन लेने की सोच रहे है तो वनप्लस अपने यूजर्स के लिए ला रहा है, एक और नया स्मार्टफोन जिसका नाम है OnePlus Ace 2 pro है, जहाँ एक तरफ वनप्लस ने चीन में इस फ़ोन को लॉन्च कर दिया है | तो वही दूसरी तरफ वनप्लस इस स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च करने के लिए बड़े दिनों से इंतजार कर रहा है | इस फोन की चर्चा शोशल मीडिया पर काफी जोरो शोरो से हो रही है | आइए जानते है क्या है खास |
OnePlus Ace 2 Pro की डिस्प्ले
जैसा कि हम जानते है OnePlus का ये फोन OnePlus Ace 2 Pro की डिस्प्ले काफी अच्छी होने वाली है इस में आपको एक 6.74 इंच की एक बड़े साइज की AMOLED डिस्प्ले कंपनी अपने यूजर्स देने वाली है, और साथ ही आपको 1240×2772 पिक्सल का रजोल्यूशन रेट और 120HZ का रिफ्रेश रेट भी देखने को मिल जाता है, साथ ही आपको (451PPI) पिक्सल डेंसिटी के साथ Bezel-less पंच होल डिस्पले भी मिलने वाली है, अब अगर हम डिस्प्ले प्रोकेशन की बात करे तो आपको इस फोन में AGE Dragontrail भी देखने को मिल जाता है।
OnePlus Ace 2 Pro Processor
OnePlus Ace 2 Pro के प्रोसेसर प्राफोर्मेंस की बात की जाए तो इसमें आपको एक तगड़ा प्रोसेसर देखने को मिलेगा, इस फोन में आपको Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर देखने को मिलेगा। ये प्रोसेसर काफी अच्छा है, जैसे की इस प्रोसेसर में आप गेमिंग और थोड़े हेवी प्रोसेसर को काफी अच्छी तरह से चला सकते है। साथ ही ये प्रोसेसर 5G भी है।
OnePlus Ace 2 Pro battery or charger
OnePlus Ace 2 Pro के बैटरी परफॉर्मेंस की बात की जाए तो इसमें आपको 5000mAh की बैटरी के साथ 150 वॉट का सुपर वूफ फास्ट चार्जिंग का सपोट मिल जाता है, साथ ही इस फोन टाइप C का सपोर्ट भी देखने को मिलेगा। कंपनी का इस कहना है की आप मात्र 17 मिनट में 0 से 100% तक चार्ज कर सकते है।
OnePlus Ace 2 Pro Specification
OnePlus Ace 2 Pro के स्टोरेज की बात करे आपको इस फोन में 12GB रैम और 256GB की स्टोरेज मिल जाती है और साथ ही एंड्रॉयड 13 का सापोट देखने को जाता है। इस फोन में Qualcomm का प्रोसेसर देखने को मिल जाता है, जो कि octa core processor हैं।
OnePlus Ace 2 Pro Launch Date in India
OnePlus ने अपने OnePlus Ace 2 Pro को चीन में ही लॉन्च किया है, Oneplus जल्द ही इस फोन को भारत में लॉन्च करेगी। टेक्नोलॉजी वेबसाइट 91Mobile के अनुसार OnePlus 30 अप्रैल तक इस फोन को लॉन्च करेगा।
OnePlus Ace 2 Pro Price in India
OnePlus Ace 2 Pro की कीमत की बात करे तो ये फोन चीन में उपलब्ध है, चीन में आपको ये फोन 2,999 CNY है। भारतीय रुपए में देख जाए तो ये फोन 35,000 रुपए है। फेमस टेक्नोलॉजी वेबसाइट 91Mobile के अनुसार 34,290 रुपए में लॉन्च हो सकता है।
ऐसे ही नई-नई जानकारी के लिए हमें Subscribe और Follow कीजिये | अपने सुझाव के लिए हमें कमेंट कीजिये | धन्यवाद