Animal Box Office Collection: नमस्कार दोस्तों एक और नए ब्लॉग में आपका स्वागत है इस ब्लॉग में हम Animal Box Office Collection के बारे में बताएंगे, जब से एनिमल की बात शुरू हुई तब से देश ही नहीं विदेश में भी इसकी चर्चा हो रहे है, एनिमल का क्रेज इतना है की ये फिल्म भारत से पहले अमेरिका में रिलीज हो गई है, जिसके चलते रणबीर और बॉबी सहित पूरी टीम की खूब चर्चा हो रही है | इसी के चलते पहले ही दिन में बहुत ही अच्छी कमाई कर ली है |
जहाँ एक ओर रणबीर मैन रोल में दिख रहे है, तो वही दूसरी ओर रश्मिका भी उनके साथ कही पत्नी के रोल में तो कही प्रेमिका के रूल में नजर आती दिख रही है | अनिल कपूर की बात की जाये तो तो बो इस फिल्म में रणबीर के पिता का किरदार करते नजर आये | जहाँ तक बॉबी के रोल की बात की जाये तो बॉबी ने इस मूवी में एक अलग ही छाप छोड़ दी | इस फिल्म की चर्चा देश विदेश से लेकर सारी सोशल मीडिया पर हो रही है | मेकर्स को इस फिल्म से काफी उम्मीदे है |
Animal Box Office Collection 1 Day :
जहाँ एक तरफ इस फिल्म ने पहले ही दिन मेंअमेरिका में 5.40 करोड कमा लिए है, तो वही दूसरी ओर भारत में 40-45 करोड कमाने के आसार लग रहे है, यानी की कह सकते है इस फिल्म ने एक दिन में 50 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन हो सकता है | आपको बता दे की सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म को ‘A’ सर्टिफिकित दिया है |
Animal Box Office Collection: एनिमल मूवी का बजट
Animal Box Office Collection: एनिमल और Samबहादुर
ऐसे ही नई-नई जानकारी के लिए हमें Subscribe और Follow कीजिये | अपने सुझाव के लिए हमें कमेंट कीजिये | धन्यवाद