Poco C75 5G Price in India: वैसे तो बाजार में बहुत सारे फोन उपलब्ध है, पर अगर आप भी अपने या अपनों के लिए फोन लेने की सोच रहे है, तो आपके लिए पोको लेकर आया है Poco C75 5G स्मार्टफोन जिसमे आपको मिलते है कई सारे फीचर्स और साथ ही ये फोन आज यानी 19 दिसम्बर को लांच हुआ है | इसके साथ ही इस फोन में आपको मिलता है 5160 mAh के साथ 6.68 का बड़ा डिस्प्ले भी देखने को मिलता है | इसके साथ ही इस फोन के और सारे Specification जानने के लिए जुड़े रहे हमारे साथ |
Poco C75 5G Price in India
जैसा की हम सब ही कम दाम में अच्छा फोन लेन की सोचते है तो वही पोको ने भारत में इसी को देखते हम सबके लिए अपनी C सीरीज का फोन भारत में लांच कर दिया है | बात करे Poco C75 5G Price in India तो ये बहुत कम दाम में लांच हुआ है, इस फोन के बेस वैरियंट की 4GB+64GB की कीमत 8499 रुपये है पर फ्लिपकार्ट से आप 7999 रूपए में ले सकते है |
Poco C75 5G Specification
जैसा की हम सब जानते है की पोको की एक चायनीज कंपनी है पर कंपनी को लोगो का दिल जीतना अच्छे से आता है क्योकि की कंपनी इस प्राइस पॉइंट पर भी आपको एक दमदार प्रोसेसर प्रदान करती है, पोको के इस फोन में Snapdragon 4s Gen 2 प्रोसेसर आता है इसके साथ ही फोन में एक बड़ी डिस्प्ले देखने को मिलती है |
Poco C75 5G Display
इस जबरदस्त फोन में आपको मिलती है 6.88 इंच की HD+ डिस्प्ले के साथ 120HZ का रिफ्रेश रेट जो की आपके स्मार्टफोन को और भी शानदार बना देता है, इसके साथ ही फोन में पंच हॉल डिजाइन भी दिया गया है | रेजुलेशन रेट की बात करे तो इस फोन में आपको 1650*720 रेजुलेशन रेट के साथ 240HZ का टच सेम्पलिंग रेट भी दिया गया है |
Poco C75 5G Camera
Poco C75 5G में आपको डुअल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है, जिसका प्राइमरी कैमरा 50MP और सेकंडरी कैमरा है, इसके साथ ही इस फोन में आपको 5MP का फ्रंट कैमरा भी देखने को मिलता है | इन कैमरों की बात करे तो ये फोन 1080 @30 fps पर काम करता है | हलाकि इस फोन में आपको Qualcomm Snapdragon 4s Gen 2 प्रोसेसर देखने को मिलता है जो की एक 5G प्रोसेसर है |
Poco C75 5G Battery
Poco C75 5G में आपको एक जबरदस्त बैटरी देखने को मिलती है जो 5160 mAh की लिथियम आयन बैटरी है इसके साथ ही आपको इस फोन में 18 वॉट का चार्जर देखने को मिलता है जो की टाइप C को सपोट करता है | इसके साथ ही इस फोन में आपको IP52 रेटिंग भी देखने के साथ साथ साइड माउंटेन फिंगर प्रिंट सेंसर देखने को मिलता है | इस फोन में आपको Android 14 पर बेस्ड Xiaomi HyperOS पर काम करता है, इसके साथ ही इस फोन में 2 साल के OS अपडेटेड और 4 साल के सिक्योर्टी अपडेटेड भी देखने को मिलते है |
आगे पढ़े-
हम इस ब्लॉग में Poco C75 5G Price in India और Specification से जुड़ी जानकारी दे रहे है, अगर आपको जानकारी पसंद आती है तो आप इसे अपने सोशल मीडिया पर शेयर भी कर सकते है और साथ ही आप हमारे सोशल मीडिया अकाउंट से भी जुड़े और साथ ही आप हमरे वेबसाइट को भी फॉलो करे ताकि आपको जल्द से जल्द जानकारी मिल सके और साथ ही आप अपने फ्रेंड्स से भी कहे जिससे आप सब के साथ हमारा रिश्ता ऐसा ही बना रहे और अगर ब्लॉग में कोई त्रुटि या कुछ और नई जानकारी मिलती है तो आप हमें कमेंट भी कर सकते है |