भारतीय सिनेमा के दिग्गज निर्देशक संजय लीला भंसाली अपनी अगली ड्रामा फिल्म की तैयारी में जुड़े है | इस फिल्म में एक खास नाम ने सभी का ध्यान खींचा है- Orhan Awatramani, जिन्हे ओरी के नाम से जाना जाता है | फिल्म में उनकी ऐंट्री ने न केवल दर्शको, बल्कि इंडस्ट्री में भी उत्सुकता बड़ा दी है | इसके आलावा, दीपिका पादुकोण का केमियो रोल भी चर्चा में है |
कौन है Orhan अवतरमणी (Orry) ?
Orhan Awatramani, जिन्हे उनके करीबी दोस्त ओरी कहते है, सोशल मीडिया पर एक जाना माना चेहरा है | उन्हें अक्सर बॉलीवुड सितारों और स्टार किड्स के साथ देखा गया है | हलाकि, अब वह Sanjay Leela Bhansali की इस नई फिल्म से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने जा रहे है | ओरी की पर्सनैलिटी और उनके स्टाइल ने उन्हें पहले ही लाइमलाइट में ला दिया है, और उनकी इस फिल्म में मौजूदगी इसे और भी खास बना देती है |
संजय लीला भंसाली की फिल्म में दीपिका का कैमियो रोल
दीपिका पादुकोण, जो संजय लीला भंसाली की फिल्मो जैसे ” राम-लीला”, ” बाजीराव मस्तानी”, और “पद्मावत” में अपनी शानदार शानदार परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती है, इस फिल्म के कैमियो में भूमिका निभाएंगी | उनका यह रोल भले ही छोटा हो, लेकिन कहानी के लिए बेहत ही महत्वपूर्ण बताया जा रहा है | दीपिका और भंसाली की जोड़ी हमेशा बड़े पर्दे पर जादू बिखेरती है, और इस बहार भी दर्शको को उनसे यही उम्मीद है |
संजय लीला भंसाली की फिल्मे भवता और भावनाओ का संगम
बात करे संजय लीला भंसाली की तो भारतीय सिनेमा के उन निर्देशकों में से एक है, जो अपनी फिल्मो की भव्यता, गहराई और अनोखी कहानिया लाने के लिए मशहूर है | बात करे तो उनकी कुछ हिट फिल्मो में शामिल है :
- पद्मावत (2018): राजस्थानी शाही इतिहास पर आधारित है यह फिल्म जिसमे रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने बहुत ही बेहतरीन काम किया तो वही भंसाली जी ने भी कोई कसार नहीं छोड़ी है |
- गंगूबाई काठियावाड़ी (2022): आलिया भट्ट के दमदार अभिनय के लिए याद किया जाता है इस फिल्म के सभी कलाकारों ने जबदस्त काम करके सभी का दिल जीता है |
- बाजीराव मस्तानी (2015): यह एक ऐसी कहानी है जो प्रेम पर आधारित है जिसने लोगो का ध्यान अपनी और खींचा ही नहीं बल्कि लोगो ने इस फिल्म को भर भर के प्यार भी बहुत दिया |
बात करे तो भंसाली जी की फिल्मो की खासियत उनके ग्रैंड सेट्स, गहराई से लिखे गए किरदार, और शानदार म्यूजिक से होती है | इतना ही नहीं फिल्म को अच्छा बनाने के लिए बहुत ही गहरी समझ की आवश्यकता हो होती है, जो फिल्म के किरदारों को निखारते है |
नई फिल्म की कहानी और स्टारकास्ट पर चर्चा
भंसाली जी की नई फिल्म की कहानी को फिलहाल गुप्त रखा गया है, लेकिन इसे एक इमोशनल ड्रामा से भरपूर कहानी बताया जा रहा है | हलाकि की स्टारकास्ट में Orhan Awatramani के साथ कई और बड़े नाम जुड़ने की सम्भवना है | दीपिका का कैमियो दर्शको के लिए एक सरप्राइज एलिमेंट होगा |
फिल्म की शूटिंग और रिलीज डेट
इस फिल्म की शूटिंग 2025 की शरुआत में शरू होने की उम्मीद है | हो सकता है की ये आने वाली फिल्मो देखने को मिलेंगे | आलिया रणवीर और विक्की के संग देखे जाए लव एंड वॉर में ये सब मिलकर एक दम ही धमाल मचाने वाले है |
निष्कर्ष:
Orhan Awatramani की एंट्री और दीपिका पादुकोण का कैमियो, दोनों ही इस फिल्म को खास बना रहे है | संजय लीला भंसाली की फिल्मो जादू हमेशा दर्शको को मंत्रमुग्ध करता है, और इस बार भी उनसे वही उम्मीद की जा रही है | यह देखना रोमांचक होगा की भंसाली की नई फिल्म दर्शको के दिलो में क्या जगह बनती है |