Bigg Boss 18 का सफर अपने फिनाले के करीब है, लईकिन जैसे-जैसे यह शो अंतिम चरण में पहुंच रहा है, घर के अंदर का माहौल और भी गर्म दिलचस्प होता जा रहा है, घर के सदस्यों के बीच तनाव, तीखी बहस और खेल में आए टविस्ट ने दर्शको को अपने टीवी स्क्रीन से जोड़े रखा है | इस हफ्ते, बिग बॉस ने ऐसा धमाकेदार मोड़ लाया जिसने सभी कंटेस्टेंट्स की रणनीतियों को पलट कर रख दिया |

बात करे Bigg Boss 18 के अपकमिंग एपीसोड में घर वालो का सामना मीडिया से होगा जहाँ मीडिया करेगी घरवालों से तीखे सवाल तो वही शो में शिल्पा शिरोडकर से लेकर चुम दरंग हो या फिर घर के सभी भी सदस्य से किए तीखे सवाल |
तीखे सवालों के बीच घिरे घर वाले
एक तरफ जहाँ Bigg Boss 18 में घर वाले फिनाले के साथ साथ अपनी चुनौतियों का सामना कर रहे है तो वही अब बिग बॉस ने सभी घर वालो को मीडिया के सामने लाकर खड़ा कर दिया जहाँ मीडिया ने घर वालो से तीखे सवाल पूछे तो वही प्रोमो में सबसे पहले विवियन डीसेना को देखा जा सकता है | मीडिया विवियन से कहती है, हमें लगा की विवियन बड़ा धमाका करेगा, परन्तु विवियन ऐसा नहीं कर पाये क्या आपको ऐसा लगता है की आप हमे को इस तरह से जीत पाएंगे |
इस पर विवियन अपना जबाब देते है | मैंने वही किया जो मुझे सही लगा | तो वही दूसरे रिपोर्टर पूछते है, आप घर के लाडले है, तो वही विवियन कहते है की आपका लाडला हूँ या नहीं | एक ने कहा आप अपनी बात ढंग से नहीं रख पा रहे हो | जहाँ पा खड़े रहना चाहिए, वहा खड़े नहीं होते हो | लोग कही न कही आपको वोट करेंगे क्योकि आपको स्टेंट लेना नहीं आता है, वही आपको टाइटल मिल भी गया तो आप उस ट्रॉफी को जस्टीफाई कैसे करेंगे ?” इस सवाल ने विवियन को चुप कर दिया |
चुम से किए तीखे सवाल
जहाँ एक तरफ विवियन से सवाल की तलवार हटी तो वही चुम के ऊपर तलवार लटकी तो वही एक रेपोटर ने चुम से कहा की अगर करणवीर नहीं होते तो चुम आप अभी यहाँ नहीं होती | एक तरफ यह सुनकर जहाँ करणवीर को झटका लगा तो वही चुम भी दंग रह गई |
ईशा पर निशाना
ईशा से Bigg Boss 18 के में मीडिया ने सवाल किये की आप स्क्रीन पर काफी मॉडर्न और ग्लैमरस दिखती है लेकिन आपकी जो सोच है वह बहुत पिछड़ी है आपकी सोच पुरातत्व और पेट्रियायिक दिखती है | तो वही दुसरी रिपोर्टर ईशा से कहती है की आपका क्या नाम रखे चुगली आंटी? आपका शो में क्या योगदान है? इतना सुनकर ईशा के होश उड़ गए |
रजत दलाल भी आए निशाने पर
रजत दलाल की वारी आने के बाद रजत पर भी रिपोर्ट्स ने निशाना साधा और रजत से पूछा की आपके अंदर इतना ओवर कॉन्फिडेंस आता कहा से है, कि जहाँ आप लोगो से कहते है कि बाहर मिल, फाड़ दूंगा, बताता हूँ, अभी भी आप सबको धमकी देते नजर आते है | भगवान से डर है या नहीं?”
शिल्पा शिरोडकर के सेल्फ रिस्पेक्ट पर उठे सवाल
सबसे लास्ट में शिल्पा शिरोडकर पर निशाना सादा गया रिपोर्टर ने पूछा कि आपकी कोई सेल्फ रिस्पेक्ट है या नहीं? विवियन आपको कोहनी रक बोल चुके है कि आप यहाँ मिली है बाहर मत मिलिएगा | उसके बावजूत भी 14 हफ्ते बाद आपने जाकर सॉरी बोला | आप इतनी अच्छी क्यों बन रही है, तभी शिल्पा जबाब देती है कि सॉरी से बहुत सी चीजे अच्छी हो जाती है | आगे रिपोर्टर अपनी बात कहती है, यह कोई प्रवचन नहीं चल रहा है | और न ही ये कोई संतो का शो है, यह बिग बॉस है |
Tomorrow Promo: Media Press Conference
Media called Eisha a Chugli Auntypic.twitter.com/QBHGmvLT6z
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) January 12, 2025
मीडिया के इन सबलो का सामना सभी कंटेस्टेंट्स डट कर देते है अब देखना ये होगा की एपीसोड में क्या नया देखने को मिलता है, इसके साथ ही माना जा रहा है कि बिग बॉस के घर का माहौल बदलने वाला है और घरवाले भी अपने रिश्तो पर ध्यान देंगे |