Moto G34 5G Price in India: moto ने लॉन्च किया 10000 रूपए से भी कम में 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी और 5G प्रोसेसर  वाला स्मार्ट फोन

Moto G34 5G Price in India: अगर आप भी मोटोरोला के दीवाने है, और साथ ही आप भी एक सस्ता फोन लेन की सोच रहे है तो ये खबर आपके लिए है | मोटोरोला भारत में लेकर आ रहा है moto G34 5G स्मार्टफोन ये एक कम कीमत में काफी अच्छे फीचर्स के साथ आपको ये स्मार्टफोन देखने को मिलेगा | बता दे की इस फोन में आपको Snapdragon 695 SoC प्रोसेसर देखने को मिलेगा | आइये जानते है क्या है खास।

Moto G34 5G Price in India
Moto G34 5G Price in India

Moto G34 5G Display

Motorola का अपकमिंग फोन Moto G34 5G में आपको एक 6.5 इंच की HD Plus  डिस्प्ले देखने को मिलने वाली है, साथ ही आपको इस फोन में 120HZ के रिफ्रेश रेट के साथ 720X1600 पिक्सेल का रिफ्रेश रेट देखने को भी मिलेगा | साथ ही हमे इस फोन में डॉल्बी के स्पीकर देखने को मिल जाते है, ये स्पीकर में काफी अच्छे मने जाते है | साथ ही आप इसमें 500 निट्स ब्राइटनैस भी देख सकते है |

Moto G34 5G Processor

Moto का ये फोन Moto G34 5G के प्रोसेसर की बात करे तो इस फोन में आपको Qualcomm Snapdragon 695 SoC प्रोसेसर देखने को मिल जाता है | ये एक 5G प्रोसेसर है | इस प्रोसेसर में गेमिंग आसानी से कर सकते है | ये एक ओक्टा कोर प्रोसेसर है |

Moto G34 5G Camera

Moto के इस फोन Moto G34 5G में आप कैमरे की परफॉर्मेंस देखे तो आपको इस फोन में डुअल कैमरा सेटअप दलहन को मिल जाता है | इस फोन में आपको 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का सेकेंडरी कैमरा देखने को मिल जाता है | साथ ही अगर हम इस फोन से वीडियो बनाते है तो आप इस फोन से HD में @30fps में वीडियो बना सकते है |

और अगर हम इस फोन में सेल्फी कैमरे की बात कर तो आप इस फोन में 16MP का कैमरा देखने को मिल जाता है | फ्रंट कैमरे से भी हम HD में @30fps में वीडियो देख सकते है |

Moto G34 5G Specification

Moto के इस फोन में आपको एंड्राइड 14 का सपोट मिलेगा, और साथ में आपको 1 OS अपग्रेड और 3 साल का सिक्योर्टी सिस्टम भी देखने को मिलता है,  इसके साथ ही आपको इस फोन साइड फिंगर प्रिंट और डुअल सिम स्लॉट का भी ऑप्शन मिलने वाला है | अगर हम इस फोन के स्टोरेज की बात करे तो आपको ये फोन 4GB+64GB , 4GB+64GB और 8GB+64GB के स्टोरेज के साथ  देखने को मिलेगा |

Moto G34 5G Battery & Charger Performance

Moto के इस फोन के बैटरी परफॉरमेंस की बात करे तो आपको इस फोन 5000mAh की लोग लाइफ बैटरी मिल जाती है, ये फोन में आपको 20 वॉट चार्जिंग का सपोट तो मिलता है परन्तु इसके बॉक्स में आपको कोई भी चार्जर नहीं मिलता है | इस फोन के बजन की बात करे तो ये फोन 179 ग्राम का है | और अगर हम इसके वीगन वर्जन की बात कर तो इसका बजन 181 ग्राम का है |

Moto G34 5G Launch in India

Moto अपने Moto G34 5G को 17 जनवरी को लॉन्च करेगी इस फोन को शुरुआत में आप फ्लिपकार्ट, Motorola  की साइट या फिर चुनिंदा रिटेलर स्टोर से ले सकते है | हाँ अगर आप मोटोरोला की साइट से लेते है तो आप Motorola की ऑफिसियल साइट से ही ले | या फिर किसी भी ट्रस्टिट साइट से ही ले |

Moto G34 5G Price in India

भारतीय बाजार में Moto G34 की कीमत 4GB रैम+128GB की कीमत 10999 रूपए रखी गई है | और अगर इसका टॉप मॉडल लेते है जो 8GB रैम+128GB स्टोरेज वाला है तो ये फोन आपको 11999 रूपए में मिलेगा | इसमें खास बात ये है कंपनी इस पर 1000 रूपए का एक्सचेंज और देने वाली है जिसे इस फोन की कीमत 9999 रूपए और 10999 रूपए हो जाएगी | फोन के कलर की बात करे तो इस फोन में आपको तीन कलर देखने को मिल जाते है | जैसे की Charcoal Black, Ocean Green, Ice Blue कलर है |

ऐसे ही नई-नई जानकारी के लिए हमें Subscribe और Follow कीजिये | अपने सुझाव के लिए हमें कमेंट कीजिये | धन्यवाद

 

Leave a comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now