Samsung Galaxy F54: Samsung की F सीरीज हुई लॉन्च, 108MP कैमरा के साथ ही 4 साल के मेजर अपडेटेड भी दे रहे है कंपनी जानिए और क्या है खास

Samsung Galaxy F54: अगर भी Samsung के F सीरीज का इंतजार कर रहे है तो सैमसंग ने अपने Samsung F54 की प्री बुकिंग शरू कर दी है जिसमे आपको ये फ़ोन पर 2,000 का डिस्काउंट भी मिल रहा है और इसके साथ ही सैमसंग आपको दे रहा है कई सारे फीचर्स जैसे की लो लाइट फीचर्स, नाईट मोड भी लो लाइट फीचर्स के साथ इसके साथ ही वीडियो ग्राफिक्स की बात की जाये तो 4K 30FPS पर आपको फ्रंट और बैक में  वीडियो ग्राफ़ी देखने को मिल जाते है और इसके साथ ही अगर आप भी स्क्रीन रिकॉडिंग करते है तो आप 1080 स्क्रीन रिकॉडिंग कर सकते है, जो की गेमिंग करने वाले लोगो के लिए काफी अच्छे बात है |

Samsung Galaxy F54
Samsung Galaxy F54

 

Samsung Galaxy F54 के स्पेसीफिकेशन

Samsung  के इस स्मार्टफोन की बात की जाये तो की जाये तो इस फ़ोन में आपको 6.7 इंच की फुल HD+ सुपर अमोलेड प्लस डिस्प्ले और 120 HZ रिफ्रेश रेट  देखने को मिल जाती है, और साथ ही प्रोसेसर की बात की जाये तो Exynos 1380 (5nm) प्रोसेसर देखने को मिल जाता है, और सबसे अच्छी बात है. की आपको गोरिला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन देखने को मिल जाता है, जिससे आपका फ़ोन गिरने पर जल्दी से टूटता नहीं है | और इसके साथ ही GPU की बात की जाये तो ARM Mali G68 MP5 GPU भी आपको मिल जाता है | इसके साथ ही कैमरा क़ुअल्टी की बात की जाये तो 108 MP का प्राइमरी कैमरा, और 8MP का अल्ट्रा वाइल्ड कैमरा, और 2MP का मेक्रो कैमरा के साथ ही 32MP के सेल्फी कैमरे के साथ आपको देखने को मिल जाता है |
सिम टूल की बात के जाये तो या तो आप 2 नेनो सिम या फिर 1 सिम और 1SD का इस्तेमाल कर सकते है, जिसे आप 1TB तक बड़ा सकते है | और साथ ही आपको 10 5G बैंड का सपोट भी देखने को मिल जाता है, कलर की बात की जाये तो Meteor Blue और Stardust Silver कलर केसाथ आपको मिल जाते है | इसके साथ ही रेम की बात की जाये तो 8GB की LPDDR4X Ram और 8GB के वर्चुअल Ram भी देखने को मिल जाती है जिससे टोटल 16GB तक Ram के साथ ही UFS 2.2 की 256GB की स्टोरेज भी मिलते है |

Samsung Galaxy F54 की बैटरी

Samsung Galaxy F54 की बैटरी परफॉर्मेंस की बात जाय 6,000 mAh  बैटरी मिल जाती है, जिसे आप 2 दिन तक आसानी तक चला सकते है और चार्जर की बात की 25 वॉट के चार्जिंग को सपोट करता है | जिसे आपको थोड़ा ज्यादा टाइम लग सकता है, इसके साथ ही सॉफ्टवेर की बात की जाये तो Android 13 पर बेस्ड ONE UI 5.1 पर बेस्ड आता है | और अच्छी बात ये है की 4 साल के OS अपडेटेड और 5 साल की सिक्योरटी अपडेटेड भी आपको देखने को मिलेंगे और इसके साथ सबसे अच्छी बात ये है की सारी बॉडी रीसाइकिल मटेरियल से बानी है जो की इंवायर मेन्ट के लिए काफी अच्छा है |

Samsung Galaxy F54 की कीमत

Samsung Galaxy F54 की कीमत की बात की जाये तो इसकी कीमत 29,999 है, और 2,000 प्री ऑर्डर बुकिंग पर छूट दी जा रही है और इसके साथ ही 2000 रूपए का और डिस्काउंट भी मिल रहा है | तो टोटल 4000 रूपए का डिस्काउंट मिल रहे है और ये फ़ोन 26,999 रूपए में आपको मिलेगा | और अगर आप लेन की सोच रहे है तो आप यहाँ से Click Here>: Samsung Galaxy F54  देख सकते है |
ऐसे ही नई-नई जानकारी के लिए हमें Subscribe और Follow कीजिये | अपने सुझाव के लिए हमें कमेंट कीजिये | धन्यवाद

Leave a comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now