Hanuman Box Office Collection Day 2: नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका एक और नये पोस्ट में आज हम आपको Hanuman के Hanuman Box Office Collection के साथ-साथ और भी Hanuman मूवी जोड़ी कुछ रोचक बात बताएंगे | जैसे की इस फिल्म कितने रूपए में बनाया आदि |

Box Office Fast Day Collection Day 1
इस फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन की बात करे तो इस फिल्म ने पहले ही दिन में 7.50 CR रूपए के साथ अपना खता खोल दिया है | Hanuman फिल्म को बनने मात्र 25 करोड़ की लागत लगाई है, ऐसा मान सकते है की ये फिल्म अपने बजट को जल्द ही बात कर लेगी ।

Box Office Fast Day Collection Day 2
इस फिल्म का इंतजार लोग बहुत बाहत दिनों से कर रहे थे अगर हम Hanuman फिल्म के दूसरे दिन की बात करे तो इस फिल्म ने 13.00 CR के आस पास कमाई की है | जिसमे से 2 CR हिंदी वर्जन से, 7.6 CR पूरे भारत से, 3.4 CR और देशो से कमाई की है |
Hanuman Cast Team
इस फिल्म के कास्ट टीम की बात की जाये तो इस फिल्म में मैन हीरो के रूप में तेजा सज्जा देखने को मिलेंगे | साथ ही मैन एक्टर की बात करे तो इसमें आपको वेंनेला किशोर, विनय राय, दीपक शेट्टी, सत्या आदि | इसके साथ ही अगर हम फीमेल एक्टर की बात करे तो इसमें आपको अमृता अय्यर, वरलक्ष्मी सरथकुमार आदि एक्टर देखने को मिलेगी | इस फिल्म से टीम Hanuman Box Office Collection Day 2 को बहुत सारी उम्मीद है |
Hanuman Director
इस फिल्म के डायरेक्टर प्रशांत वर्मा जी ने किया है | ये तेलगु के जाने माने डायरेक्टर है, इस फिल्म में डायरेक्टर और उनकी टीम ने बहुत सरे क्रिएटिविटी दिखाई है |
ऐसे ही नई-नई जानकारी के लिए हमें Subscribe और Follow कीजिये | अपने सुझाव के लिए हमें कमेंट कीजिये | धन्यवाद
और देखे-
Sallar Box Office Collection Day 21 : सालार ने बॉक्स ऑफिस में बचाई धूम की इतने करोड़ की कमाई
Beauty Khan Income: सोशल मीडिया ने बनाया Beauty Khan को करोड़पति हर महीने कमाती है इतने पैसे