Saindhav Movie Review: नमस्कार दोस्तों स्वागत है,आपका इस नई पोस्ट में आज हम आपको सैंधव फिल्म के वारे में बताएंगे | इस समय बॉलीवुड और साउथ दोनों मिलकर धमाल मचा रहे है | 12 जनवरी को आई 5 फिल्मे जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर अलग ही गदर मचा रखी है | ये फिल्मे बॉक्स ऑफिस में काफी अच्छे कमाई कर है | उसके बाद अब 13 जनवरी को लोहड़ी के दिन साउथ फिल्म इंडस्ट्री ने पूरे भारत को लोहड़ी के दिन सैंधव फिल्म का तोहफा दे दिया है | जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर जोरो शोरो से हो रही है | सुपर स्टार वेंकटेश की फिल्म सैंधव आई है | इस फिल्म के एक्शन सीन ट्विटर (अक्स) पर काफी चर्चा हो रही है |
Saindhav Movie Story
sandhav फिल्म की कहनी कुछ ऐसी है कि इसमें वेंकटेश एक सामान्य जीवन जीते दिखते है, साथ ही उनकी एक बेटी भी होती है | और बाद में वेंकटेश को पता चलता है की उनकी बेटी को जन्म से ही एक गंभीर बीमारी है | जिसके एक इंजेक्शन की कीमत 17 करोड़ रूपए है | और इलाज में भी बहुत पसे लगने वाले है | तव वेंकटेश अपनी बेटी को बचाने के लिए, एक फिर बुराई की दुनिया में चले जाते है | और एक फिर उनके इस कदम से उनका सामना पुराने दुश्मनो से हो जाता है, जिसमे नवाज़ुद्दीन सिद्धकी, अभिनीत क्रूर, गैंगस्टर विकास मलिक आदि दुश्मनो से उनका सामना हो जाता है |
Saindhav Movie Review: All Team
sandhav फिल्म में आपको मैन रोल में आपको वेंकटेश देखने को मिलेंगे , नवाजुद्दीन सिद्धकी, सारा,जय प्रकाश ,आर्या, श्रद्धा श्रीनाथ, रूहानी शर्मा, एंड्रिया जेरिमिया ये सब इस फिल्म में बड़ी ही अहम भूमिका निभाते नजर नजर आ रहे है | बात करे तो ये नवाज़ुद्दीन सिद्धकी की पहली तेलगु फिल्म है |
सैंधव का निर्देशन शैलेश कोलानु ने किया है. यह एक पैन इंडिया फिल्म है जो हिंदी के अलावा साउथ की सभी भाषा में सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है |