Google Pixel 7a Price in India ने अपने इस साल के इवेन्ट के चलते Pixel 7a को लॉन्च कर दिया है इसी के साथ गूगल ने पिक्सेल फिलेकशिप, और पिक्सेल टैबलेट भी लॉन्च किये है और इसी के साथ काफी कुछ अपग्रेट भी किया है गूगल ने जैसे की Tensor G2 चिप और Titan M2 सेक्योरिटी चिप जिससे गूगल के फ़ोन और अच्छी तरह से काम कर सके |

Google Pixel 7a Specification
Pixel 7a में आपको 6.1 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले और 90HZ का रेफ्रेश रेट के साथ आता है, और साथ गोरिला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन भी मिल जाता है, जिससे आपकी डिसप्ले और भी मजबूत हो जाती है, और साथ ही प्रोसेसर की बात की जाय तो Tensor G2 5nm प्रोसेसर और और साथ Titan M2 चिप भी मिलती है जिससे इस स्मार्टफोन के सेक्योरिटी फीचर्स और भी बढ़ जाते है, और इस फ़ोन में आप 1 सिम का ही इस्तमाल कर सकते है | और फ़ोन में डुअल सिम ऑप्शन है |
Google Pixel 7a Camera
कैमरा की बात के जाये तो डुअल कैमरा सेटअप के साथ आता है Sony के 64 मिगापिक्सेल IMX787 प्राइमरी सेंसर, 13 मिगापिक्सेल का अल्ट्रा वाइल्ड सेंसर और साथ 13 मिगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा भी मिल जाता है |जो कि Pixel 6a से कैमरा भी अपडेट है | और इसके साथ ही आप फ्रंट और बैक कैमरा से आप 4K वीडियो का आनंद ले सकते है | और साथ ही 8GB की LPDDR5 रेम +128GB की UFS 3.1 इंटरनल स्टोरेज के साथ एक ही वेरिएंट के साथ आता है |
Google Pixel 7a Features
Google Pixel 7a के फीचर्स में आपको इन डिस्प्ले सेंसर और फेस अनलॉक सेंसर के साथ आता है और साथ ही आपको WIFI 6E और ब्लूटूथ 5.3 का सपोट भी मिल जाता है, इसके साथ ही NFC का सपोट भी मिल जाता है | और साथ ही कलर की बात की जाये तो इसमें 3 कलर ऑप्शन में मिलता है,Charcoal ,Sea और Snow कलर में मिलता है, और सबसे अच्छी बात IP67 सर्टिफिकेशन के साथ आता है जो की अच्छा है जिससे आपका स्मार्टफोन पानी से बचाब के लिए अच्छा है |
Google Pixel 7a Battery
Google Pixel 7a के बैटरी की बात की जाये तो 4383 mAh बैटरी मिल जाती है, और साथ ही टाइप C के साथ 18 वाट के चार्जर के साथ आता है, और साथ ही आप अब वायर लैस चार्जिंग भी मिल जाती है, Android 13 के साथ ही गूगल 3 साल के मेजर अपडेट और 5 साल के सेक्योरटी अपडेट भी मिल जाते है | और इसके साथ ही क़ुइक स्विच एडेप्टर भी मिल जाता है जिससे आप अपने पुराने फ़ोन का देता नए फ़ोन में आराम से ले सकते है |
Google Pixel 7a Price in India
Google Pixel 7a के कीमत की बात के जाये तो 43,999 रूपए में मिलता है और साथ HDFC Debit/Credit कार्ड पर 4000 रूपए का इंस्टेंट डिस्काउंट और भी बहुत सारे ऑफर और साथ ये स्मार्टफोन Flipkart पर उपलब्ध है |
आगे पढ़े-
हम इस ब्लॉग में Google Pixel 7a Price in India से जुड़ी जानकारी दे रहे है, अगर आपको जानकारी पसंद आती है तो आप इसे अपने सोशल मीडिया पर शेयर भी कर सकते है और साथ ही आप हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को भी फॉलो करे और साथ ही आप हमरे वेनसिटे को भी फॉलो करे ताकि आपको जल्द से जल्द जानकारी मिल सके और साथ ही आप अपने फ्रेंड्स से भी कहे जिससे आप सब के साथ हमारा रिश्ता ऐसा ही बना रहे और अगर ब्लॉग में कोई त्रुटि या कुछ और नई जानकारी मिलती है तो आप हमें कमेंट भी कर सकते है |