Poco F5: 12GB रैम और 5000 mAh बैटरी के साथ POCO F5 5G होने जा रहा लॉन्च, जानिए क्या है इसके स्पस्फिकेशन

Poco F5: बाजारों में नये-नये स्मार्टफोन के चलते POCO अपना नया स्मार्टफोन लांच करने जा रहा है, Poco F5 हलाकि इस सीरीज के दो फ़ोन लांच होंगे पोको F5 और पोको F5 Pro पर भारतीय बाजार में POCO F5 ही आपको देखने को मिलेगा, जबकि दूसरा फोन आपको कुछ चुनिंदा बाजारों में ही देखने को मिलेगा | और इसके साथ ही पोको F5 को आप 16 मई से खरीद सकते है |

Poco F5
Poco F5

Poco F5 Specification

पोको F5 के डिस्प्ले की बात की जाये तो 6.67 इंच की के फुल HD +  अमोलड डिस्प्ले के साथ ही 120 HZ रेफ्रेश रेट भी मिलता है, और इसके साथ 1,000 निट्स ब्रिटनेस और Dolby Vision भी मिल रहा है जिससे आपकी डिस्प्ले और मजबूत होती है | इसके साथ ही इसके प्रोसेसर की बात की जाये तो Snapdragon 7+Gen2 प्रोसेसर के साथ मिलता है |
और इसके स्टोरेज की बात के जाये तो ये 12GB की LPDDR5 की रैम और UFS 3.1 की 256GB स्टोरेज के साथ आपको मिलेगा | और साथ ही 8 GB की बर्चुएल रैम भी मिलती है, इसके साथ ही 19 GB तक की रेम मिल जाती है ,इसके साथ ही इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है जिसमे से 64 मैगपिक्सिअल का प्राइमरी कैमरा , 8 मैगपिक्सिअल का अल्ट्रा वाइल्ड कैमरा जिससे आप 119 डिग्री तक की इमेज कैप्चर कर सकते है , 2 मैगपिक्सिअल का मेक्रो कैमरा और 16 मैगपिक्सिअल सल्फी कैमरा आपको मिल जाता है |

POCO F5 Battery 

POCO F5 की बैटरी की बात की जाये तो 5,000 mAh की बैटरी के साथ 67 वाट का चार्जर मिल जाता है,  और साथ ही IR ब्लास्टर भी मिल जाता है, और साथ ही MIUI 14 के साथ एंड्राइड 13 का सपोट भी मिलता है और कंपनी 2 साल के मेजर अपडेट भी दे रही है और 3 साल के सिक्योर्टी अपडेटेड भी मिलते है, कंपनी के हिसाब से 12 मिनिट में 50% चार्ज करता है और साथ ही WIFI 6E का सपोट भी मिलता है और साथ ही IP53 भी मिल जाता है | और इसके वेट की बात की जाये 181 ग्राम है | और साथ ही 3 कलर ऑप्शन में आपको कार्बन ब्लैक,एलेट्रिक ब्लू और सनोस्टोम वाइट कलर में उपलब्ध है |

POCO F5 Price

नई लीग्स के मुताबिक आज से आप POCO F5 स्मार्टफोन को Flipkart से खरीद सकते है और साथ ही   ये फ़ोन आपको 29,999 रुपये में Flipkart पर मिल रहा है | अगर आपके पास SBI, ICICI, HDFC या Axis bank के debit या Credit कार्ड है तो 3,000 का डिस्काउंट मिल रहा है या फिर Flipkart Axis Bank पर 5% तक का डिस्काउंट मिल रहा है,  अगर आप इस को लेने  चाहते के सोच रहे  तो Click  POCO F5 ले सकते है |
ऐसे ही नई-नई जानकारी के लिए हमें Subscribe और फॉलो Follow कीजिये |

Leave a comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now