Vivo X90 or Vivo X90 Pro Specifications: वीवो X90 Pro ला रहा 50 मैगपिक्सिअल वला फ़ोन जिसे देखकर आप दंग रह जाएंगे

Vivo X90 or Vivo X90 Pro Specifications: स्मार्टफोन की दुनिया में वीवो लेकर आ रहा है Vivo X90 Pro स्मार्टफोन जिसमे आपको 185 ग्राम के साथ ही 5G भी मिलता है,  कंपनी के मुताबिक 6.78 इंच की फुल HD +अमोलेड डिस्प्ले मिलती है, और IR ब्लास्टर का सपोट भी  मिल जाता है, जानते है और क्या मिलता है वीवो के इस नए स्मार्टफोन में नया |

Vivo X90 Pro
Vivo X90 Pro

Vivo X90  Pro के स्पसेफिकेशन 

Vivo X90 Pro के कैमरा सेटअप के बात की जाये ZEISS 1 INCH -TYPE सेंसर सेटअप है, 50 मैगपिक्सिअल का प्राइमरी कैमरा जो की  जहा पर SONY MX989  सेंसर , 50  मैगपिक्सिअल का पोट्रेट कैमरा और साथ ही 12 मैगपिक्सिअल का अल्ट्रा वाइल्ड कैमरा साथ ही 32 मैगपिक्सिअल का सल्फी को सपोट करता है, डिस्प्ले के बात की जाये तो 6.78 इंच की फुल HD+ अमोलेड डिस्प्ले और Media Tek Dimensity 9200 प्रोसेसर दिया गया है जो की गेमिंग के लिया काफी अच्छा फ़ोन है |
फिंगर प्रिंट सेंसर के बात की जाये तो कंपनी आपको इन बिल्ड फिंगर प्रिंट सेंसर डटी है, डिस्प्ले की स्मूथनेस की बात की जाये तो 120HZ रेफ्रेश रेट और 300HZ का टच सैंपलिंग रेट भी मिलता है जिससे स्मार्टफोन काफी स्मूथ मिलता है | और साथ ही 1300 nm पिक ब्राइटनेस भी मिलता है जिससे आउट डोर में भी डिस्प्ले की अच्छी  तरह वर्क करती है |

Vivo X90  Pro स्टोरेज

Vivo X90 Pro के स्टोरेज में ये आपको 3 वैरिएंट में आपको देखने को मिल सकता है, 8GB रैम +128 GB स्टोरेज,8GB रैम +256 GB स्टोरेज और 12GB रैम +256GB स्टोरेज के साथ LPDDR5X रैम का सपोट भी मिलता है, जो काफी अच्छी है, जिससे फ़ोन  रीड एंड राइड स्पीड को बड़ा देता है | वाटर एंड डस्ट रजिस्टन्स के साथ IP68  सर्टीफिकेशन भी मिल जाता जो की काफी अच्छी बात है|

Vivo X90 फीचर्स 

VIVO X 90 के फीचर्स की बात की जाये तो काफी हद तक Vivo X 90 Pro के शामे है, पर Vivo X90 में आपको 50 मैगपिक्सिअल का VCS IMX866  सेंसर , 12  मैगपिक्सिअल का SPECIAL ZEISS पोट्रेट इफेक्ट  साथ ही 12 मैगपिक्सिअल का मैक्रो कैमरा साथ ही 32 मैगपिक्सिअल का सल्फी को सपोट करता है, IP रेटिंग की बात की जाय तो IP64 रेटिंग  को सपोट करता है, और साथ ही बैटरी परफॉर्मेंस की बात के जाये तो 4810 mAh की बैटरी और 120 वाट चार्जर सपोट करता है और ज्यादा तर सरे फंक्शन सैम है |

Vivo X90  Pro की बैटरी 

Vivo X90 Pro की बैटरी की बात की जाये तो 4870  mAh की बैटरी और टाइप C सपोट भी मिलता है , और 120वाट का सपोट भी मिलता है, और साथ ही 50 वाट वायर लैस चार्जिंग का सपोट भी मिलता है  और साथ ही एंड्राइड 13 पर बेस्ड funtoch OS 13 पर बेस्ड होगा |

Conclusion

कहा जाये तो कैमरा और गेमिंग दोनों के परफॉर्मेंस अच्छी है, और जानकारी के लिए हमें  Subscribad कीजिये और कोई सुझाब हो तो Comment कीजिये |

 

Leave a comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now