Truecaller: यूजर्स को स्पैम SMS मैसेज और कॉल से बचने के लिए Truecaller के नए अपडेट के बारे बता रहे है स्कैमर्स यूजर्स के SMS के जरिये पैन कार्ड, आधार कार्ड ,बैंक अकाउंट,अन्य सम्बंधित दस्तावेजों के स्कैम के जरिये यूजर्स के साडी जानकारी ले लेते है,इसी को रोकने के लिए, ट्रूकॉलर ने यूज़र की सिक्योरटी को देखते हुए ट्रूकॉलर ने AI (आर्टीफिशल इंटेलीजेन्स ) के जरिये नए टूल का इस्तेमाल किया गया है जिससे यूजर के सिक्योरटी बढ़ जाये |
Truecaller: फ्रॉड कॉल मैसेज की कैसे होगी पहचान
Truecaller कंपनी का कहना की वैसे तो सभी यूज़र के लिए Truecaller यूजफुल है | लेकिन ये ऐसे यूजर्स के लिए है, जो फ्रॉड के लिए है जो फ्रॉड मैसेज और कॉल का शिकार होते है | और किसी स्कीम या फ्रॉड के झांसे जाते है , तो इस नए फीचर्स से यूजर्स को बचने में मदद होगी |
Truecaller: Truecaller का ये फीचर्स कैसे काम करता है
Truecaller के इस नए फीचर्स में आपको रेड नोटिफिकेशन के साथ ही नोर्मल मैसेज की जगह रेड कलर में मैसेज शो होगा इस मैसेज के जरिये Truecaller ये बतायेगा के इस मैसेज या कॉल पर कोई भी एक्शन जाये | अगर गलती से मैसेज पर क्लिक हो जाता है, तो किसे भी प्रकार की लिंक को क्लिक नहीं करने देता है। हलाकि यूजर्स खुद चाहे तो किसे सेन्डर को सेफ मार्क करने की बाद उस लिंक को क्लिक कर सकते है |
Truecaller: Truecaller की इस सर्विस को कौन-कौन यूज कर सकता है
इस फीचर्स का इस्तेमाल (Truecaller fraud protection feature) भारत में एंड्राइड यूजर्स के लिए फ्री है | और ऐसा कहा जा रहा है की iPhone यूजर के लिए जल्द ही उपलब्ध होगा |
Conclusion
Click Now:> Vivo X90 or Vivo X90 Pro