पेश है रेआलमे का Realme Narzo N55 जो की N सीरियस का पहला स्मार्टफोन है, आइये जानते है क्या-क्या मिल रहा है इस स्मार्ट साथ इस स्मार्टफोन के साथ डिस्प्ले की बात की जाये तो 6.72 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले और साथ ही 90 HZ का रेफ्रिश रेट है | डिज़ाइन की बात की जाये तो अल्ट्रा स्लिम डिज़ाइन मे काफी अच्छी डिज़ाइन है | 18 अप्रैल से Amazon और Realme की वेब साइड से खरीद सकते है |
Realme Narzo N55 के Specification
Realme narzo N55 मे आपको अल्ट्रा बूम स्पीकर मे आपको 200% तक ऑडियो तक बूस्ट का ऑप्शन मिल जाता है | 64 मिगापिक्सल का AI कैमरा और 2 मिगापिक्सल ब्लैक एंड वाइट कैमरा और 8 मिगापिक्सल सल्फी कैमरा है | जिसे चार्जिंग के करने पर मिनी कैप्सूल मे चार्जिग और बैटरी % दिखता है, और साथ ही प्रोसेसर की बात की जाये तो MediaTek Helio G88 प्रोसेसर दिया गया है | ये एक गेमिंग ओरियंटेड प्रोसेसर है, जिसमे आप गेम्स को अच्छे तरह से खेल सकते है,
ये स्मार्टफोन आपको 2 बेरिएंट में उपलब्ध है 4GB +64GB और 6GB +128GB स्टोरेज के साथ आता है , SD कार्ड 1 TB तक स्टोरेज को सकते है ,कलर की बात की जाये तो प्राइम ब्लू और प्राइम ब्लैक है | और ये Realme UI 4.0 पर बेस्ड Android 13 पर चलता है |
Realme Narzo N55 की बैटरी परफॉर्मेंस और कीमत
बैटरी की बता की जाये तो 5000 mAh बैटरी और टाइप C सपोट की चार्जिंग केबल के साथ 33 चार्जर आता है
सबसे अच्छे बात है चार्जर को भी साथ में दिया गया है भले ही यी 5G स्मार्टफोन नही है पर काफी स्पसिफिकेशन दिया कीमत की बात की जाये तो 4GB +64GB की कीमत 10,999 और 6GB+128GB कीमत 12,999 जिसमे कुछ कार्ड पर आपको 1,000 डिस्काउंट दिया जा रहा है | अभी की लिए