Yami Gautam: एक तरफ जहाँ यामी अपने फिल्मो से लोगो का दिल जीती है तो वही आज कल यामी गौतम अपनी फिल्म आर्टिकल 370 के लिए सुर्खियों में है तो वही लोगो का ऐसा मानना है की यामी गौतम एक और बात को लेकर चर्चाओं में है | जहाँ फैन्स ऐसा कह रहे की यामी गौतम माँ बनने वाली है |

यामी गौतम के वारे में बता दे की ये अपने ये अपने बोल्ड और फैशन के साथ ही एक्टिंग से लोगो का दिल हमेशा जीतती रहती है | इसके साथ ही यामी कभी भी अपने बातो से नही कतराती है ये बात तो इनकी फिल्मो में हमेशा ही दीखता रहता है | और साथ ही बता दे जितने खुले दिल से अपनी फिल्म में बात कहती है तो वही उतने ही खुले दिल से ये अपनी निजी जिंदगी में रहती है |
Yami Gautam: यामी है प्रेग्नेंट
बता दे की यामी गौतम और उनके पति आदित्य धर को मुंबई में देखा गया | जहाँ दोनों बहुत ही सुन्दर दिख रहे थे, इसके साथ ही बात दे की यामी गुलाबी कलर का शूट और उनकी पति सफ़ेद कुरता पायजामा के ऊपर नीले कलर की जाकिट पहने थे, डोमो काफी सुन्दर दिख रहे थे |
इसके दौरान यामी ने अपने शूट के दुपट्टे को बेहत अलग ही अंदाज में संभाल सखा था, जब ये वीडियो सोशल मीडिया पर आई तो फेन्स कही तरह के अंदाजे लगाने लगे | ऐसा माना जा रहा है, की यामी प्रग्नेंट है, और वह अपने बेबी को दुपट्टे से छुपा रही है | इसके साथ ही ऐक्टर्स ने अपने लुक को व्हाइट फ्लेट्स और सनग्लासिस से पूरा किया | जिसमे दोनों और भी अच्छे लग रहे थे |
Yami Gautam: यूजर्स ने लगाया अनुमान
वीडियो में यामी और उनकी पति को देखकर यूजर्स बहुत सारे कमेंट्स कर रहे है | जहाँ एक यूजर्स ने लिखा यामी जी क्या आप प्रेग्नेंट है, तो वही दूसरे यूजर्स ने लिखा की लगता है की यामी जी प्रेग्नेंट है और साथ ही इसी पर तीसरे यूजर्स का कमेंट आता है की बधाई हो आपको यामी जी ऐसे ही कांटो का सील सिला चलता रहा |
इसके साथ ही बता दे की यामी और उनके पति आदित्य धर का विवाह साल 2021 में यानी 2 साल पहले हुआ था, इन्होने अपनी शादी बिना किसी शोर शरावे के अपने होम टाउन से की थी इससे पहले ये उरी के सेट पर मिले थे जहाँ इनकी एक दूसरे से मुलाकात हुई | बता दे की यामी जी को इससे पहले OMG 2 में देखा गया था जहाँ उन्होंने इस फिल्म से अपने दर्शको का दिल जीत लिया था | इससे पहले भी उन्हीने कई सारी फिल्मो में मुख्य भूमिका निभाने के साथ ही दर्शको का दिल जीता है