Amazon: ऐमज़ॉन ने सेल के साथ-साथ सिक्योर्टी को और बढ़ाने के लिए एक नये फीचर्स को जोड़ा है जिससे आप अपने ऐमज़ॉन अकाउंट को और सिक्योर कर पाएंगे | जी हा आज हम बात करेंगे Amazon के Passkey सिक्योर्टी फीचर्स के बारे में इस फीचर्स से अब आप अपने ऐमज़ॉन अकाउंट में ही फेस अनलॉक और फिंगर प्रिंट या फिर अपना पिन दे कर अपना ऐमज़ॉन अकाउंट खोल सकते है, और किसे थर्ड पार्टी ऐप की जरुरत भी नहीं है |
ये फीचर्स को कुछ समय पहले व्हाट्सप्प ने अपने यूजर्स को दिया है और गूगल में तो ये फीचर्स पहले से ही है | इन फीचर्स को आप ऐमज़ॉन ऐप या ऐमज़ॉन ब्राउजर दोनों पर इस्तेमाल कर सकते है, और साथ ही इस फीचर्स में आपको बार-बार फिंगर प्रिंट, फेसलॉक या पिन को हर बार डालना पड़ेगा जैसे आप अपना फ़ोन हर बार खोलते है लिए करते है | इससे आपका ऐमज़ॉन अकाउंट और भी सिक्यॉर हो जायेगा |
Amazon :Passkey फीचर्स क्या है-
इस फीचर्स को पासवर्ड से ज्यादा सिक्यॉर और ज्यादा आसान बताया गया, साथ ही आपको बार-बार पासवर्ड डालने के जरुरत नही है | इस तरह से ये भी होगा ही आपका अकाउंट आप के आलावा और कोई भी नहीं खोल पायेगा |
Amazon :Passkey फीचर्स को एक्टिवेट करने से क्या होगा-
ऐसे ही नई-नई जानकारी के लिए हमें Subscribe और Follow कीजिये | अपने सुझाव के लिए हमें कमेंट कीजिये | धन्यवाद