Apple Store in Delhi: मुम्बई के बाद दिल्ली मे भी खुला एप्पल स्टोर ,आइये जानते है क्या कुछ है नया

Apple Store in Delhi: एप्पल कंपनी ने हाल ही दो एप्पल स्टोर का उद्धघाटन किया गया है,  जिसमे से एक स्टोर मुंबई और दूसरा दिल्ली में साकेत मे खुला है , जिसमे से दिल्ली में आज एप्पल के स्टोर का उद्धाटन  खोला गया है | एप्पल स्टोर खुलने से भारत मे एप्पल यूज़र्स को काफी हद तक नए- नए प्रोडक्ट काफी जल्दी और आसानी से उपलब्ध होंगे |

Apple Store in Delhi
Apple Store in Delhi

 

 

एप्पल भारत के लिए बहुत बड़ा मार्किट है, भारत मे एप्पल के फ़ोन ही नहीं और भी बहुत सरे प्रोडक्ट इस्तेमाल किये जाते है, एप्पल स्टोर में यूजर्स के लिए काफी सरे प्रोडक्ट लेकर आ रहा है, एप्पल के सीईओ टीम कुक इस खास मोके पर 7 साल बाद भारत की यात्रा पर आये है |
यूज़र्स की ख़ुशी को देख कर टीम कुक के चेहरे पर भी ख़ुशी की चमक उठी , और स्टोर पर यूजर्स को प्रोडक्ट से जुडी जानकारी के लिए एक्सपर्ट की सुविधा दी गई है, इस एक्सपर्ट को भारत की 15 अलग-अलग राज्यों की भाषा में प्रोडक्ट की जानकारी देंगे | जिन्हे भारत की अलग-अलग राज्यों से चुना गया |
हालांकि की मुंबई के मुकाबले दिल्ली के साकेत का स्टोर छोटा है और इन दोनों स्टोरों में काफी कुछ नए गेजिड्स नए नए प्रोडक्ट मिलेंगे, बीते कुछ सालो में भारतीय मार्किट में एप्पल की काफी बढ़ोतरी हुई जिससे की अब ऑनलाइन स्टोर की साथ- साथ ऑफ लाइन स्टोर भी उपलब्ध है |

Leave a comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now