Atal Pension Yojana : यह योजना 60 साल की उम्र के बाद आपको देगी लाभ और साथ ही मिलेगी हर महीने पेंशन जाइये क्या ख़ास

Atal Pension Yojana : अटल पेंशन योजना को ऐसी योजना है जो भारत सरकार ने हर वर्ग के लोग के लिया निकली है, ये योजना खास उन लोगो के लिए बनाई गई है जो किसी भी तरह की कंपनियों से तो जुड़े है परन्तु उन्हें किसी भी तरह की पेंशन योजना का लाभ नहीं मिल रहा है जैसे की EPFO और भी सरकारी संस्था द्वारा | इस योजना को सबसे पहले साल 2015 में लॉन्च किया गया था | इस योजना के अंतर्गत जब आप 60 साल के पूरे हो जाते है उसके बाद आपको एक पेंशन के रूप में मिलेगी | आपको कितनी पेंशन पाते है ये इस बात पर निर्भर करता है की अपने कितना पैसा जमा किया है |

Atal Pension Yojana

इस योजना का लाभ कैसे पा सकते है

1 आप भारत देश के नागरिक होने चाहिए |
2 आपकी उम्र 18 या 18 से अधिक और 40 या 40 से  कम होनी चाहिए |
3 आप और किसी पेंशन के अंतर्गत नहीं आने चाहिए | जैसे- EPFO(Employees Pension Fund Organisation) और NPS (National Pension System)

Atal Pension Yojana: अटल पेंशन योजना के क्या-क्या फायदे है

Atal Pension Yojana: हर महीने मिलेगी पेंशन

जब आप इस योजना में पैसे को इन्वेस्ट के नजरिये से देखते है, और आपकी आयु  60 की हो जाती है, तो उसके बाद आपको पेंशन मिलने लगती है | आपको इस पेंशन में 1000-5000 रूपए तक मिलेंगे | आपको ये पेंशन उस हिसाब से मिलेगी जैसी अपने योजना में इन्वेस्टमेंट की होगी |

Atal Pension Yojana: व्याज की बचत

आप इस योजना में जो भी इन्वेस्टमेंट करते है, उस पर व्याज को डिडेक्क्शन कर सकते है, और यह डिडेक्क्शन
Income Tax Act के तहत सेक्शन 80CCD (1) में आता है |

Atal Pension Yojana: मरने के बाद आपके पैसो  होगा

अगर आप अटल पेंशन योजना धारक है और आपकी  किसी कारण वर्ष मृत्यु हो जाती है तो आपके (पत्नी / पति ) इस योजना का लाभ मिलेगा | और अगर किसी कारण वर्ष दोनों की मृत्यु हो जाती है, तो नोमनी को सारी रकम दी जाती है |

Atal Pension Yojana: रकम का चुनाव कैसे करे

इस योजना के अंतर्गत आप अपने हिसाब से रकम का चुनाव कर सकते है | सरकार की तरफ से ऐसा कोई दवाव नहीं है की आपको इतने ही पैसे देने होंगे | परन्तु आप उतनी ही रकम जमा करे जितनी आने वाले समय  आवश्यकता हो |

Atal Pension Yojana: अपने बैंक को कैसे बदल सकते है

ऐसा हम अक्सर की हमें काम की वजह से एक शहर से दूसरे शहर जाते है और हमारा बैंक चेंज हो जाता है, तो इस परिस्थति में इस योजना के अंतर्गत आप अपना बैंक या पोस्ट ऑफिस भी बदल सकते है |

Atal Pension Yojana का लाभ कैसे ले

आप अपने बैंक या पोस्ट ऑफिस में जाकर अटल पेंशन का फॉर्म में हर महीने में कितना अमाउंट देंगे, आप अपनी जमा करने वाले राशि को किस तरीके से देंगे जैसे-1 महीने, 3 महीने या फिर 6 महीने का पैसा एक बार में देंगे ये आप अपनी सुविधा के अनुसार देख सकते है | फॉर्म पूरा भरने के बाद आपको एक अकाउंट नंबर मिलेगा जिसे आपको संभाल कर रखना होगा | ताकि बाद में पसे निकलने के वक्त काम में आये |

Atal Pension Yojana:पैसे भरने में देरी न करे

1 आप अपने अकाउंट में पैसे जरूर रखे अगर पेमेंट मिस होती है तो आपको पेनल्टी भरनी पड़ सकती है |
2 अगर आप किसी महीने पेमेंट नहीं कर पाते है, तो आपको अगले महीने इंट्रेस्ट के साथ भरने कर सकते है |
3 अगर आपकी पेमेंट मिस होती है तो आपको हर 100 रूपए पर 1 रूपए के पेनल्टी देनी पड़ेगी यानी अगले महीने 101 रूपए देने पड़ेंगे |

ऐसे ही नई-नई जानकारी के लिए हमें Subscribe और Follow कीजिये | अपने सुझाव के लिए हमें कमेंट कीजिये | धन्यवाद

 

Leave a comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now