Azaad Teaser: एक तरफ जहाँ अजय देवगन अपनी नई फिल्म सिंघम अगेन से लोगो का दिल जीत रहे है, तो वही अब ए जे ने अपनी नई फिल्म का टीजर भी रिलीज कर दिया है, जिसका नाम Azaad है, Azaad Teaser की बात करे तो टीजर में अजय देवगन एक क्रांतिकारी रूप में दिखाए गए है, और अच्छी बात ये है, की इस फिल्म में कुछ नये कलाकार भी दिखाए जायेंगे जो लोगो को बहुत पसंद आ रहे है |

इस टीजर की बात करे तो ये टीजर सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है, इसकी वजह है, कहानी जो की लोगो को बहुत पसंद आ रही है, कहानी में आपको अजय देवगन के साथ-साथ उनके भांजे अमन देवगन भी मिलेंगे और साथ ही आपको रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी भी है | ये इन दोनों के करियर की पहली फिल्म होने वाली है |
आज़ाद के टीजर की बात करे तो टीजर शुरू होता है, की हल्दी घाटी में में महाराण प्रताप की फौज थी, तो दूसरी तरफ 40 हजार की फौज थी | फिर उसके बाद अजय देवगन आते है घोड़े पर बैठ कर और पीछे से आवाज आती है, की जो सबसे खास गोदा था वो तो महाराणा प्रताप के पास था | हठी जितना ऊचां होर से गर्दन बिजली से चाल छलांग मारे तो पूरी घाटी पार कर जाये |
फिर अमन देवगन की आवाज आती है, नानी हमें नहीं लगता के हम अपना घोडा ढूढ़ पाएंगे | फिर नानी कहती है “तो फिर वो तुम्हे ढूढ़ लेगा” उसके बाद अमन देवगन दिखाई और राशा थडानी देते है | और उसके बाद अजय देवगन भी दिखाई देते है, उसके बाद आप अमन देवगन को अंग्रेजी सरकार से कोड़े खाते देखेंगे | उसके बाद नानी कहती है की हर बहादुर के पाछे हमेशा एक बहादुर घोडा जरूर रहा है | और बाद में आप दोनों मामा भांजे को क्रांतिकारी के रूप में देखते है |
आज़ाद के टीजर की बात करे तो टीजर देखकर लोग लोग बहुत खुश हुए और लोग सोशल मीडिया पर अच्छे-अच्छे कमेंट्स कर रहे है | जहाँ एक शख्स कहता है की अजय देवगन ने एक बार फिर विविधता सिद्ध कर दी है, तो वही दूसरा शख्स कहता है की ये अजय देवगन की शानदार हिस्टोरिकल फिल्म होगी | आगे ऐसे ही शख्स लिखता है की ये तो अजय की ब्लॉकबस्टर टीजर है | और ऐसे ही कमेंटों का सिलसिला चलता ही रहता है |
Azaad Movie Will Be Released
Azaad Teaser तो अभी तो आ गया है, पर फिल्म के लिए आपको इन्तजार नहीं करना पड़ेगा, क्योकि एक्शन और प्यार से भरपूर फिल्म आपको जनवरी 2025 में ही देखने को मिलेगी | इसके साथ ही इस फिल्म में आपको इस फिल्म में अजय देवगन, अमन देवगन, राशा थडानी आदि कलाकार देखने को मिलेंगे |
इस फिल्म के निर्माता रोनी स्क्रूवाला और प्रज्ञा कपूर है, और निर्देशक की बात करे तो इस फिल्म को अभषेक कपूर ने किया है | हलाकि की इस फिल्म की डेट अभी तक नहीं बताई गई है | बस ये बताया गया है की ये फिल्म आपको जनवरी 2025 में देखने को मिलेगी |
आगे पढ़े-
हम इस ब्लॉग में Azaad Teaser से जुड़ी जानकारी दे रहे है, अगर आपको जानकारी पसंद आती है तो आप इसे अपने सोशल मीडिया पर शेयर भी कर सकते है और साथ ही आप हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को भी फॉलो करे और साथ ही आप हमरे वेनसिटे को भी फॉलो करे ताकि आपको जल्द से जल्द जानकारी मिल सके और साथ ही आप अपने फ्रेंड्स से भी कहे जिससे आप सब के साथ हमारा रिश्ता ऐसा ही बना रहे और अगर ब्लॉग में कोई त्रुटि या कुछ और नई जानकारी मिलती है तो आप हमें कमेंट भी कर सकते है | धन्यवाद