Bank of India Apprentice Recruitment 2025: सुनहरे करियर के अवसर के लिए अभी आवेदन करे !

Bank of India Apprentice Recruitment 2025: अगर आप भी बैंक की तैयारी कर रहे है, या फिर अपने करियर को बैंक में शिफ्ट करने की सोच रहे रहे है तो Bank of India लेकर आ रहा है, आपके लिए Bank of India Apprentice Recruitment 2025 की भर्ती जिसमे बैंक 400 पदों पर उम्मीदवारों को नियुक्त करेगी आइये जाने क्या है पूरी प्रक्रिया और क्या है पूरी प्रोसेस |

Bank of India Apprentice Recruitment 2025
Bank of India Apprentice Recruitment 2025

Bank of India Apprentice Recruitment 2025

  1. जैसा की हम सब जानते है कि Bank of India Apprentice फॉम को 01/03/2025 से खोल दिए है और इस फॉम की अंतिम तिथि 15/03/2025 है |
  2. आवेदन करता को चाहिए कि उनके पास किसी भी विषय से पास हुई स्नातक कि डिग्री हो |
  3. आवेदक की आयु न्यूनतम 20 वर्ष से अधिकतम 28 वर्ष की होनी चाहिए | हलाकि की आरक्षित वर्ग के लिए अधिकतम आयु में छूट दी गई है |
  4. बात करे तो उम्मीदवारों की गणना 1 जनवरी 2025 के आधार पर की जाएगी |
  5. उम्मीदवारों ने अपनी डिग्री 1 अप्रैल 2021 से 1 जनवरी 2025 के बीच की हो |

Bank of India Apprentice Recruitment 2025 How to Apply 

  • इसके लिए आपको सबसे पहले बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट bankofindia.co.in पर जाना होगा |
  • इसके बाद आपको वेबसाइट के होम पेज पर दिए गए करियर पर तब करे |
  • बाद में आप Recruitment नोटिस तब पर क्लिक करे |
  • इसके बाद आपको वेबसाइट पर नोटिफिकेशन को पढ़ने के बाद आवेदन कर सकते है |

Bank of India Application Fee

जैसा कि BOI ने अपने नोटिफिकेशन फॉम में बताया है की General/ OBC/EWS की फीस 800 रुपये और ST/SC/ Women 600 रुपये और PH(Divyang) 400 रुपये होगी | इसके साथ ही हम पेमेंट मोड की बात करे तो आप डेविट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / नेट बैंकिंग / यूपीआई में से किसी भी माध्यम से कर सकते है |

BOI Apprentice Recruitment 2025 Selection Process 

बात करे तो BOI Apprentice Recruitment 2025 Selection Process की बात करे तो इसमें आपको 100 अंक की ऑनलाइन परीक्षा होगी | जिसमे आपको 100 प्रश्न मिलेंगी जिसमे आपको General/ Financial Awaress के 25 प्रश्न 25 माक्स, Engelish Language के 25 प्रश्न 25 माक्स, Quantitative & Reasoning Aptitude के 25 प्रश्न 25 माक्स और Computer Knowledge के 25 प्रश्न 25 माक्स होंगे जिनको हमें 90 मिनिट के अंदर करना होगा |

निष्कर्ष:

Bank of India Apprentice Recruitment 2025 युवाओं के लिए एक सुनहरा मौका है | अगर आप योग्य है और बैंकिंग क्षेत्र में करियर बनाना चाहते है, तो जल्द से जल्द आवेदन करे | समय सीमा का ध्यान रखे और सभी आवश्यक दस्तावेज तैयार रखे | अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं |

  

Leave a comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now