Best 5 Alia Bhatt movies आलिया भट्ट ने अपने जीवन में एक से बढ़कर एक फिल्मे की है, और उनकी इन्ही सफलता के कारण आज इन्होने अपनी जगह बॉलीवुड में बनाई है, जिसके चलते आज हम Best 5 Alia Bhatt movies की बात करेंगे | जैसे की Raazi, Student of the Year, RRR, Badrinath ki Dulhania, Shaandaar है |
Top 5 Alia Bhatt movies
बात करे आलिया भट्ट की तो इन्हे छोटे से ही मनोरंजन में आने का शोक था, जिस बजह से इनके पिता महेश भट्ट ने भी उनका इनके बहुत साथ दिया, आज ये इतनी बड़ी हो गई है की इन्हे किसी पहचान की जरुरत नहीं है, आज इस ब्लॉग में New Alia Bhatt Movie की बात करेंगे |
Raazi
अगर आप भी एक ऐसी फिल्म देख देखना चाहते है, जिसमे रोमांस के जबरदस्त एक्शन है, आलिया भट्ट की राजी को देख सकते है | ये फिल्म जासूसी के ऊपर है, जिसमे आलिया भट्ट हिन्दुस्तान से पकिस्तान एक मकसद के लिए जाती है, और मकसद के चलते ही उनकी शादी पाकितान में करवा दी जाती है | इन्ही सब के चलते आलिया बार बार फसने से बचाती है |
इस फिल्म के कला करो में आपको आलिया भट्ट- सहमत खान, विक्की कौशल- इकबाल सय्यद, रजित कपूर- हिदायत खान, शिशिर शर्मा- परवेज सय्यद के साथ कई ऐसे कलाकार मिलेंगे जिन्होंने इस फिल्म को एक अलग ही पहचान दी |
Student of the Year
Best 5 Alia Bhatt movies में 2 नंबर की फिल्म Student of the Year है, ये फिल्म दोस्तों के उपर है | ये फिल्म दोस्ती से शुरू होती है, और फिर कॉलेज की दोस्ती दुश्मनी में बदल जाती है | दुश्मनी के बाद कॉलेज का गेम युद्ध का मैदान बन जाता है | इसी दोस्ती और लड़ाई के बीच आप इस फिल्म को देख सकते है |
इस फिल्म के कास्टिंग टीम की में आलिया भट्ट, वरुन धवन, सिद्धार्थ मल्होत्रा, ऋषि कपूर, सना सईद, साहिल आनंद, रोहित रॉय, मानसी राछ के साथ कई ऐसे कलाकार देखने को मिलते है जिन्होंने इस फिल्म में चार चाँद लगा दिये |
RRR
Best 5 Alia Bhatt movies में 3 नंबर की फिल्म RRR है, ये फिल्म गुलामी पर आधारित है, जिसमे आलिया भट्ट ने बहुत ही अच्छी भूमिका निभाई है, फिल्म की शुरुआत में अजय देवगन को दिखाया जाता है, जो अपने बच्चो को अंग्रेजो के खिलाफ लड़ना सिखाता है, और बाद में दोनों भाई अलग अलग हो जाते है, और बड़े होने के बाद भी दोनों भाई अपना मकसद नहीं भूलते है | आलिया भट्ट की बात करे तो आलिया ने राम चरण की पत्नी का किरदार किया है | जो आजाद में राम चरण का सहयोग देती है | ये एक रोमांस और एक्शन से भरी फिल्म है |
इस फिल्म में आपको आलिया भट्ट, राम चरण, जूनियर एनटीआर, अजय देवगन, राय स्टीवेंसन, एलिसन डूडी, ओलिविया मोरिस, श्रिया सरन, राजीव कनकाला जैसे कई बेहतरीन कलाकार है |
Badrinath ki Dulhania
Best 5 Alia Bhatt movies में 4 नंबर की फिल्म Badrinath ki Dulhania है, बद्रीनाथ की दुल्हनियाँ एक ऐसी फिल्म है जिसमे आपको रोमांस देखने को मिलता है, ये फिल्म दो लवर्स की कहानी है, जिसमे आलिया भट्ट और वरुन धवन ने बहुत ही अच्छा काम किया | और लोगो का दिल जीता ये उस टाइम की फिल्म रही जिसे आज भी लोग बहुत पसंद करते है |
इस फिल्म के निर्माता शाशक खेतान और लेखक भी शाशक खेतान है, आगे हम फिल्म की टीम की बात करे तो वरुन धवन, आलिया भट्ट, साहिल वाहिद, स्वानंद किरकिरे, ऋतुराज सिंह, श्वेता बासु प्रसाद के साथ और भी कई कलाकारों ने अपना योगदान दिया है |
Shaandaar
Best 5 Alia Bhatt movies में 5 नंबर की फिल्म Shaandaar है, बात करे शानदार फिल्म की तो ये फिल्म कॉमिडी के उपर है, जिसमे आपको आलिया भट्ट के साथ शहीद कपूर देखने को मिलेंगे | इस फिल्म में कॉमिडी के साथ रोमांस भी देखने को मिलगा |
इस फिल्म में अपनी-अपनी तरह से अभिनय करने वाले कलाकार शहीद कपूर, आलिया भट्ट, पंकज कपूर, संजय कपूर, सुषमा सेठ, निकी वालिया, कारण जोहर सनाह कपूर के साथ कई और भी कलाकार है | इसके साथ ही इस फिल्म के डायरेक्टर विकास बहल और लेखक विकास बहल, चइतालली परमार, अन्विता दत्त है |
निष्कर्ष:-
हमने इस लेख में आपको आलिया भट्ट की फिल्म के बारे में बता जिसमे एक्शन और रोमांस के साथ कॉमिडी भी है, अगर आप ये पोस्ट अच्छा लगा हो तो आप हमें सब्स्क्राइब और सोशल मीडिया अकाउंट को फॉलो भी कर सकते है |