Best Neckband Under 1000: अगर आप भी किफायती दामों पर नेक़बैंड लेन की सोच रहे है तो हम आपके लिए लाये है कुछ नैकबैंड जिसमे आपको अच्छी अबाज के साथ अच्छी बैटरी परफॉर्मेंस भी मिल जाती है, आइये जानते है और क्या क्या मिलता है खास |
Best Neckband Under 1000: ZEBRONICS ZEB-YOGA 7
सबसे पहले बात करते है ZEBRONICS के ZEB-YOGA 7 के बारे में जिसमे आपको मिल जाता है डुअल पेरिंग सपोट के साथ ब्लूटूथ 5.2 भी मिल जाता है, जिससे आपका नेकबैंड काफी जल्दी पेयरिंग हो जाता है, इस नेकबैंड को आप एप्पल और एंड्राइड के वॉइस अस्सिस्टेंट को सपोट करता है, और साथ ही इस नेकबैंड में आपको टाइप C का सपोट भी मिल जाता है, कंपनी के हिसाब से 50% वॉल्यूम पर 70 घंटे तक का बैटरी बैकअप मिल जाता है, और साथ ही इन्वायरमेंटल नॉइस का सपोट भी मिल जाता है, जिससे बहार के नॉइस सुनाई नहीं देती है, और इसके साथ ही आपको गेमिंग मोड भी मिल जाता है जिससे आप गेम को अच्छे तरह से खेल सकते है, जो की काफी अच्छा है | कलर ऑप्शन की बात की जाये तो ये आपको 4 कलर ऑप्शन में मिल जाता है, ब्लैक, ग्रीन, ग्रे और नेवी कलर का ऑप्शन में आपको ये नेकबैंड आपको मिल जाते है, कीमत की बात की जाये तो 999 रूपए आपको ये नैकबैंड मिल जाते है |
Best Neckband Under 1000: Hitage NBT-351
ये है Hitage का NBT-351 नेकबैंड के साथ आपको ब्लूटूथ 5.0 के साथ 46 घंटे का बैटरी बैकअप मिल जाता है, और साथ ही इसके रेंज की बात की जाये तो 10 मीटर की रेंज आपकपो मिल जाती है, और साथ ही अगर आप गाने सुन्ना पसंद करते है तो आप 42 घंटे तक का प्ले टाइम मिल जाता है, इसके साथ आपको 1.5 घंटे में फुल चार्जिंग मिल है, और साथ ही इसके कीमत की बात की जाये तो 939 रूपए में आप फ्लिकार्ट से ले सकते है |
ऐसे ही नई-नई जानकारी के लिए हमें Subscribe और Follow कीजिये |