Bhoot Bangla : लालटेन लेकर भूतो को डराने आ रहे अक्षय कुमार, Bhoot Bangla के साथ फिल्म की रिलीज डेट का हुआ एलान

Bhoot Bangla: एक तरफ डरावनी फिल्मो ने इस साल लोगो का ध्यान अपनी तरफ खींचा और लोगो ने भी फिल्मो को बहुत प्यार दिया, तो वही अक्षय कुमार एक बार फिर अपनी नई फिल्म Bhoot Bangla के साथ लोगो का दिल जितने की तैयारी कर रहे है | तो वही अक्षय कुमार ने इस फिल्म की रिलीजिंग डेट को भी बता दिया है |

Bhoot Bangla
Bhoot Bangla

 

बात करे स्त्री 2 और भूल भुलैया 3 के बाद अक्षय अपनी नई बता दे की अक्षय की नई फिल्म में डर और हँसी का शानदार डोज देखने को मिलेगा | हलाकि की इस फिल्म के साथ अक्षय कुमार और प्रियदर्शन की जोड़ी वापसी कर रही है | और साथ ही इस फिल्म के साथ बात करे तो इस फिल्म से पहली अक्षय कुमार ने प्रियदर्शन के साथ 4 फिल्मो में काम किया है, और ये अक्षय की पांचवी फिल्म है | फिल्म के पोस्टर की बात करे तो फिल्म का पोस्ट भी रिलीज हो गया है | रोल की बात करे तो कुछ न्यूज़ वेबसाइट के मुताबिक फिल्म में जादूगर का रोल कर रहे है |

Bhoot Bangla Release Date

एक तरफ जहाँ इस फिल्म की रिलीजिंग डेट की बात करे तो ये फिल्म 2025 में तो देखने को नहीं मिलेगी | बल्कि इस फिल्म के लिए आपको 02 अप्रैल 2026 तक का इन्तजार करना पडेगा | हलाकि की इस फिल्म से एक बात अच्छी रही है के भले ही 14 साल बाद पर फिर से अक्षय कुमार और प्रियदर्शन की जोड़ी देखने को मिलेगी क्योकि की ये दोनों भूल भुलैया में मिलकर जो धमाल मचाया था उसे आज भी लोग याद करते है | हलाकि की एक्टर को उम्मीद है की ये फिल्म धूम मचाएगी |

Bhoot Bangla Poster 

एक तरफ जहाँ Akshay Kumar ने इस फिल्म का पोस्टर जारी कर दिया है तो वही पोस्टर में एक घर के गेट की पट्टी पर बैठ कर लालटेन दिखा रहे है | पीछे घर की बात करे तो घर तो डरावना दिख रहा है तो वही अक्षय के पीछे सुबह होती दिखाई दे रही है | और साथ ही इस घर को देखकर ऐसा पता चलता है की घर किसी जंगल में है | हलाकि अक्षय ने पोस्टर का पोस्ट को शायर किया है तो वही कैप्शन में लिखा है |

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

“आज अपनी हॉरर कॉमिडी फिल्म ‘भूत बंगला’ की शूटिंग शुरू करने के साथ अपने पसंदीदा निर्देशन प्रियदर्शन के साथ सेट पर आने के लिए बेहद उत्साहित हूँ | ये डर और हँसी का डबल डोज आपके लिए 2 अप्रैल 2026 को आएगा तब तक के लिए आपकी शुभकामनाये चाहिए |” हलाकि की अक्षय कुमार के फेंस ने प्रियदर्शन और अक्षय की जोड़ी को अपने खुशी से उत्तर दिया |

एक यूजर ने लिखा ” अरे पाजी इस फिल्म में आप देरी मत करो, हॉरर-कॉमेडी का चलन चल रहा है | तो वही दूसरे यूजर ने लिखा ” ओजी खिलाड़ी वापस आ गया है, व अन्य यूजर लिखते है की फिल्म ब्लॉक बस्तर होने वाली है |

Akshya Kumaar and Priydarshan were last seen together in 2010

बात करे प्रियदर्शन और अक्षय कुमार की तो ये साल 2010 में खट्टा मीठा में देखे गए थे इसके साथ ही इन दोनों ने फिर हेरा फेरी, भूल भलैया, भागम भाग की है |

आगे पढ़े-

हम इस ब्लॉग में Bhoot Bangla से जुड़ी जानकारी दे रहे है, अगर आपको जानकारी पसंद आती है तो आप इसे अपने सोशल मीडिया पर शेयर भी कर सकते है और साथ ही आप हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को भी फॉलो करे और साथ ही आप हमरे वेनसिटे को भी फॉलो करे ताकि आपको जल्द से जल्द जानकारी मिल सके और साथ ही आप अपने फ्रेंड्स से भी कहे जिससे आप सब के साथ हमारा रिश्ता ऐसा ही बना रहे और अगर ब्लॉग में कोई त्रुटि या कुछ और नई जानकारी मिलती है तो आप हमें कमेंट भी कर सकते है |

Leave a comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now