Bigg Boss 18: एक तरफ जहां बिग बॉस जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है वैसे-वैसे इस शो को देखने में मजा आ रहा है पर बीते गुरुवार बिग बॉस के शो में खबर आई कि दिग्विजय राठी बाहर हो चुके हैं, अब शो का नया प्रोमो सामने आ गया है जिसमें कंटेस्टेंट के बाहर होने का वीडियो सामने आया है भले ही वीडियो में नाम नहीं लिया गया लेकिन कहा जा रहा है कि यह दिग्विजय राठी का वीडियो है क्योंकि सभी दिग्विजय को ही गले लगा कर रोते हैं | हालांकि सोशल मीडिया के फैंस ने इसके खिलाफ नाराजगी जताई है । हालांकि कंटेस्टेंट्स को अब जी जान लगाकर खेलना होगा जिसमें अब गलती की कोई भी गुंजाइश नहीं है ।
हालांकि बात करें तो इस हफ्ते श्रुतिका अर्जुन ने काफी स्मार्ट गेम खेला जिस वजह से वह टाइम गॉड बन गई है हालांकि पावर में आने के बाद वह न सिर्फ 11 हफ्ते बल्कि 13 हफ्ते के लिए सुरक्षित हो गई है यानी कि कोई भी घर वाला उन्हें एलिमिनेट नहीं कर सकता है।
Bigg Boss 18 प्रोमो के वीडियो में जहां तक लोगों ने सभी ने दिग्विजय का नाम
Bigg Boss 18 प्रोमो के वीडियो में देखने को मिलता है कि बिग बॉस कहते हैं कि पेड़ के पत्ते पर जिसका सबसे ज्यादा नाम होगा उसे एलिमिनेट किया जाएगा अब देखना यह है कि इनमें से कौन एलिमिनेट होता है हालांकि सब लोग एक दूसरे के खिलाफ देखे जा रहे हैं। घर से बहार होने के लिए सबसे ज्यादा वोट दिग्विजय को मिले हैं और इस वजह से उनका घर से बाहर हो गए हैं हालांकि अभी देखना ही होगा क्योंकि कौन घर से बाहर होता है।
फैंस का मेकर्स पर फूटा गुस्सा
हलाकि सोशल मीडिया और दिग्विजय के एलिमिनेशन की खबर तेजी से वायरल हो रही है हालांकि इस खवार के वायरल होती ही सोशल मीडिया पर फैंस को मेकर्स पर नाराजगी हो रही है। द कपिल के पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा एक तरीके का दिग्विजय के मेंटल पीस के लिए अच्छा ही है। क्योंकि मार्क्स और घर वालों से लगातार टारगेट कर रहे थे, वैसे भी दिग्विजय को विनर तो वैसे भी नहीं बनना था |
तो वहीं दूसरी तरफ दूसरे यूज़र ने कमेंट किया कि मेकर्स ने पूरी फ्लोटिंग करके दिग्विजय को घर से बहार कर दिया है। वही एक तीसरी यूज़र ने कहा कि मेकर्स ने दिग्विजय के साथ गलत कर रहे हैं क्योंकि उसे टॉप 5 में अपनी लाडली के लिए जगह बनानी है हालांकि दिग्विजय के लिए फैंस मार्क्स पर लगातार दिग्विजय के पक्षपात का आरोप लगाते रहे फ्रेंड्स का कहना था कि मार्क्स बिना मतलब कि दिग्विजय को टारगेट कर रहे हैं। अब दिग्विजय के घर से बिगड़ होने की खबर से फन विहत नाराज हैं हालांकि पूरी सच्चाई तो आज के शो में देखा जाएगा।
सारे कंटेंस्टेंट्स रोती दिखे
Bigg Boss 18 के प्रोमो में दिखाया जाता है कि दिग्विजय जाते हैं तो सब उन्हें गले लगा कर रोते हैं ईशा वर्मा जहां अकेले में रोती हैं तो वही शिल्पा और जून दारांग भी फुटकररोटी हैं इस प्रोमो को शेयर कर देखा है जिसका नाम होगा | एलिमिनेशन के पत्तों पर वह कहेगा बिग बॉस के घर को बाय-बाय हालांकि जब सिद्ध विजय का नाम सामने आया है दर्शन और फैंसी काफी हैरान है सभी का कहना है, कि यह एक एप्लीकेशन काफी गलत है दिग्विजय कुमार जाना गलत है।
आगे पढ़े-
हम इस ब्लॉग में Bigg Boss 18 से जुड़ी जानकारी दे रहे है, अगर आपको जानकारी पसंद आती है तो आप इसे अपने सोशल मीडिया पर शेयर भी कर सकते है और साथ ही आप हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को भी फॉलो करे और साथ ही आप हमरे वेनसिटे को भी फॉलो करे ताकि आपको जल्द से जल्द जानकारी मिल सके और साथ ही आप अपने फ्रेंड्स से भी कहे जिससे आप सब के साथ हमारा रिश्ता ऐसा ही बना रहे और अगर ब्लॉग में कोई त्रुटि या कुछ और नई जानकारी मिलती है तो आप हमें कमेंट भी कर सकते है |