Bigg Boss 18: Salman Khan ने खोली चाहत पांडे की सच्चाई, माँ के दावे को बताया गलत

Bigg Boss 18 में हर दिन नए-नए खुलासे हो रहे है | हाल ही के एपिसोड में शो के होस्ट Salman Khan ने ऐक्ट्रेस चाहत पांडे और उनकी माँ को लेकर बड़ा खुलासा किया | इस दौरान सलमान ने चाहत की माँ के दावे का झूठा ठहराया, जिससे घर में काफी हंगामा मच गया | ऐसा इस लिए हुआ क्योकि इस हफ्ते कंटेस्टेंट्स के घर वाले शुरुआत फेमली मेम्बर आए थे, तो वही चाहत पांडे की मान ने अभिनाश मिश्रा को काफी कुछ कहा था पर अब सलमान ने इस चाहत के सबसे बड़े राज से पर्दा उठा दिया |

Bigg Boss 18 Salman Khan Chahat Panday Truth
Bigg Boss 18 Salman Khan Chahat Panday Truth

 

क्या है पूरा मामला?

एपीसोड के शुरुआत में बिग बॉस ने चाहत पांडे के एक पुराने राज का पर्दा किया | इस खुलासे ने सभी घरवालो को हैरान कर दिया | इसके बाद वीकेंड का वार में सलमान खान ने चाहत की माँ के बयान का जिक्र किया, जिसमे उन्होंने दावा किया था की चाहत ने शो में जाने से पहले एक विशेष बात कही थी | हलाकि की सलमान इसे गलत बताते हुए कुछ साबुत पेश किए, जिससे यह दावा जूठा साबित हो गया |

Bigg Boss 18 के घर में बढ़ा तनाव 

इस खुलासे के बाद चाहत पांडे काफी भावुक नजर आई | उन्होंने कहा की उनकी माँ के साथ कोई गलतफहमी हुई होगी, लेकिन घर के दूसरे सदस्य इसे लेकर उन्हें घेरने लगे | प्रियंका और शिव ने चाहत से सवाल किए, जबकि अन्य सदस्य इस पर अपनी राय देते नजर आए |

सलमान खान का बयान 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by JioCinema (@officialjiocinema)

Salman Khan ने इस मुद्दे पर अपना पक्ष रखते हुए कहा की बिग बॉस के मंच पर सच्चाई को छिपाना नामुमकिन है | उन्होंने चाहत को मजबूत बने रहने की सलाह दी और अन्य घरवालों को अनावश्यक मुद्दे को बढ़ाया न देने के लिए कहा |

क्या होगा आगे?

इस खुलासे के बाद बिग बॉस के घर का माहौल और भी गंभीर हो गया है | चाहत पांडे को अब घर के अंदर खुद को साबित करने और स्थिति को संभालने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी | यह देखना दिलचस्प होगा की आने वाले दिनों में यह मामला कैसे मोड़ लेता है |

निष्कर्ष:

Bigg Boss 18में चाहत पांडे से जुड़ा यह खुलासा दर्शको और घरवालों के लिए बड़ा झटका साबित हुआ | सलमान खान ने मामले की सच्चाई सामने लाकर शो में पारदर्शिता बनाये रखी | आने वाले एपीसोड में यह देकना होगा कि इस घटना का चाहत और अन्य घरवालों पर क्या प्रभाव पड़ता है |

क्या आप इस खुलासे से सहमत है? अपनी राय कमेंट्स में बताए और Bigg Boss 18 से जुडी ताजा खबरों के लिए जुड़े रहे |

Bigg Boss 18 Salman Khan Chahat Panday Truth

Leave a comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now