Bigg Boss 18 का हर एपिसोड दर्शको को बांधे रखने में कामयाब हो रहा है | इस हफ्ते वीकेंड का वार एपीसोड में शालिनी पासी ने कंटेस्टेंट्स की परफॉर्मेंस की समीक्षा की और कई चौकाने वाले मो देखने को मिले है | जहाँ घर के सबसे मजबूत खिलाड़ियों के बीच हुई तीखी बहस, नॉमिनेशन की चर्चाये और एलिमिनेशन ने दर्शको का ध्यान खींचा |

Vivian and Shilpa’s Heated Argument
इस हफ्ते की सबसे बड़ी चर्चा विवियन डीसेना और शिल्पा शिरोडकर के बीच की लड़ाई रही | वीकेंड का वार के दौरान विवियन ने शिल्पा पर गंभीर आरोप लगाए है और कहा की ये चालाकी करने वाली है | उन्होंने यह भी कहा कि शिल्पा उन लोगो की पीठ में छुरा घोपती है, जो उनके प्रति वफादार रहते है | शिल्पा ने इन आरोपों का कड़ा विरोध किया, जिससे घर का माहौल गरमा गया |
This Week’s Nominations: Who’s Safe, Who’s at Risk?
इस हफ्ते घर में नॉमिनेशन का टास्क बेहद दिलचस्प रहा | इसमें विवियन डीसेना, अविनाश मिश्रा, कशिश कपूर, चाहत पांडेय, रजत दलाल और सारा अरविन्द को नॉमिनेट किया गया है | खास बात यह रही कि करणवीर महरा इस बार नॉमिनेशन से बच गए है |
जहाँ दर्शको के मुताबिक, विवियन डीसेना और अविनाश मिश्रा को फिनाले वीक तक पहुंचने का सबसे दावेदार माना जा रहा है | साथ ही चाहत पांडेय और रजत दलाल ने अपनी परफॉर्मेंस से लोगो का दिल जीता है |
Shocking Elimination of Digvijay Rathi
20 दिसम्बर के एपिसोड में एलिमिनेशन टास्क के दौरान कंटेस्टेंट्स को रैंकिंग करने का मौका दिया गया | इस टास्क में श्रुतिका अर्जुन को सबसे बेहतर परफॉर्मर माना गया, जबकि दिग्विजय राठी को सबसे कम रैंकिंग मिली | इसके बाद हुई वोटिंग में दिग्विजय राठी को शो से बाहर कर दिया गया | उनके एलिमिनेशन ने न सिर्फ घरवालों को बल्कि दर्शको को भी चौंका दिया | वही इसी हफ्ते यामिनी और ईडन रोज का सफर भी खत्म हो गया |
Bigg Boss 18 Top 5: Who will Secure Their Spot?
सोशल मीडिया की बात करे तो लोगो और ट्रेंडिंग के मुताबिक विवियन डीसेना, अविनाश मिश्रा और करणवीर मेहरा का टॉप 3 होना लगभग तय है | चाहत पांडेय, जिन्हे दर्शको का भरपूर भर भर के प्यार मिल रहा है | और ये टॉप 5 में अपनी जगह बना सकती है | फीमेल कंटेस्टेंट्स में चाहत पांडेय सबसे मजबूत दावेदार मानी जा रही है | उनकी दमदार पर्सनैलिटी और टास्क में शानदार परफॉर्मेंस ने उन्हें एक फेवरेट कंटेस्टेंट बना दिया है |
Ration Task Highlights: Teamwork and Tensions
राशन टास्क इस हफ्ते सबसे ज्यादा चर्चा में रहा | श्रुतिका अर्जुन ने अपनी रणनीति और टीमवर्क से सभी को प्रभावित किया | हलाकि, कुछ कंटेस्टेंट्स की परफॉर्मेंस ने दर्शको को निराशा भी किया गया | घरवालों के बीच टास्क के दौरान बहस और आपसी तकरार देखने को मिली | वही राशन की कमी ने सभी को नए प्लान बनाने पर मजबूर कर दिया |
What Next
Bigg Boss 18 में अब फिनाले करीब है, और हर कंटेस्टेंट अपनी जगह पक्की करने के लिए पूरी ताकत लगा रहा है | अगले हफ्ते के प्रोमो में दिखाया गया है कि घरवालों के बीच ज्यादा बहस और विवाद होने वाले है | इसके अलावा नए टास्क और नॉमिनेशन राउंड दर्शको को और ज्यादा ऐन्टरटेन करेंगे |
Audience Reactions and Social Media Trends
सोशल मीडिया पर विवियन डीसेना और अविनाश मिश्रा का सबसे ज्यादा सपोट मिल रहा है | कई फेंस का मानना है कि ये दोनों फिनाले तक जरूर पहुंचेंगे | वही चाहत पांडेय की बढ़ती लोकप्रिता नई फीमेल कंटेस्टेंट्स के लिए के लिए मुकाबला दिलचस्प बना दिया है | Bigg Boss 18 के हर एपीसोड में नए ट्विस्ट और टर्न्स दर्शको को ऐन्टरटेन कर रहे है | कौन बनेगा शो का विनर, यह देखना दिलचस्प होगा |
Bigg Boss 18 की लेटेस्ट खबरों के लिए हमारी एक्सक्लूसिव कवरेज पढ़े |
निष्कर्ष:
Bigg Boss 18 के इस हफ्ते ने लोगो को भरपूर मनोरंजन और रोमांच दिया है | नॉमिनेशन और एलिमिनेशन ने घर का माहौल को गरमा दिया है | वही टॉप 5 में पहुंचने की रेस और भी दिलचस्प होती जा रही है | विवियन डीसेना, अविनाश मिश्रा और चाहत पांडेय जैसे मजबूत दावेदारों ने अपनी जगह फाइनल वीक में लगभग पक्की कर ली है |
दर्शको को बढ़ते जुड़ाव और कंटेस्टेंट्स के बीच बढ़ती खींचा तानी से साफ है कि आने वाले एपिसोड्स में और भी ड्रामा और ट्ववीट्स देलजने को मिलेंगे | कौन बनेगा इस सीजन का विजेता ? यह देखना बेहद रोमांचक होगा |