CID Season 2: एक तरफ जहा कुछ शो टीवी पर धुंधले से दिखाई देते है, तो वही कुछ शो लोगो के दिल में बस जाते है, जिसमे से एक है | CID शो जिसे लोगो ने इतना प्यार दिया की आज भी इस शो के पुराने एपीसोड देखे जाते है, और जनता के इसी प्यार और सोशल मीडिया पर कहे जाने की बजह से मेकर्स एक पर फिर CID Season 2 लेकर आ रहे है, जिससे जनता में एक अलग ही उत्साह बढ़ गया है | और जनता के इसी प्यार को देखकर सोनी भी बहुत खुश है, और साथ ही CID की टीम भी बहुत खुश है |

Daya Or Abhijeet’s years old friendship at stake
एक तरफ जहा सोनी अपने शो CID का प्रमोशन तेजी से करते नजर आ रही है, तो वही सोनी ने अपने CID Season 2 का ट्रेलर इंस्टाग्राम पर लांच करते हुए | अपने कैप्शन में लिखते है की “क्यों बरसो पुरानी दोस्ती भूल कर अभिजीत ने दया पर चलाई गोली ” और ट्रेलर में बैकग्राउंड आता है जो देश के लिए साथ लड़े आज दुश्मन बन क्यों आमने सामने खड़े | और तभी दया अभिजीत को गोली चलने के लिए कहता है | इसके बाद ACP प्रदुमन अभिजीत को रोकते है, पर तब तक अभिजीत दया पर गोली चला देते है |
Why Did Abhijeet Kill Daya ?
बात करे CID Season 2 के ट्रेलर की तो ट्रेलर में दिखाया जाता है की अभिजीत दया पर गोली चला देते है, और दया भी पहाड़ी से गिर जाते है, और दुसरी तरफ ACP प्रदुमन अभी जीत को रोकते है, पर तब तक बहुत देर हो जाती है, देखने में मज़ा तो आने वाला है, अभी जीत को ऐसा को करना पड़ा के जहा ये दोनों इतने अच्छे थे, भाइयो जैसा प्यार था तो ऐसा क्या हुआ के अभिजीत को ऐसा करना पड़ा और इसी के साथ ही शो में पता चलेगा की दया झरने में गिरने बचते है या नहीं या फिर दया किस अबतार में बापस आते है |
People Liked the Trailer of CID Season 2
एक तरफ जहा लोगो की खुशी का ठिकाना नहीं तो वही लोग CID Season 2 ट्रेलर आने पर ही लोगो की खुश है, और कमेंट में लिखते है, मेरा इन्तजार जल्द ही खत्म होने वाला है, तो वही दूसरे यूजर्स कमेंट करते है की फाइनली CID छह साल बाद वापस आ रहा है | और इसी तरह तीसरे यूजर्स लिखते नजर आ रहे है पहले एपिसोड को लिए अब इंतजार ही नहीं हो रहा है | और इसी तरह सोनी को अपने इंस्टाग्राम के पोस्ट पर भर भर के कमेंट्स आ रहे है और साथ ही यूजर्स भी शो के वापस आने से खुश है |
People Were Waiting for this Show for a long time
एक तरफ जा लोगो को CID Season 2 ट्रेलर इतना पसंद आया तो वही मेकर्स भी इस बात से पर्दा नहीं उठा रहे है की शो कब तक देखने को मिलेगा अब देखने ये है की मेकर्स लोगो को कितना इंतजार करवाते है, हां कुछ वेबसाइट और यूट्यूब चैनल के मुताबिक CID Season 2 की शूटिंग नम्बर 2024 में शुरू होगी और दिसंबर में आपको इस शो का पहला एपिसोड देखने को मिलेगा | अब देखना ये है, कब तक हमें इस शो का पहला एपिसोड देखने के लिए मिलता है |
CID Season 2 Cast Team
CID Season 2 के कास्ट टीम की बात करे तो इस में आपको शिवजी साटम-ACP प्रदुमन , दयानन्द शेट्टी- दया, आदित्य श्रीवास्तव-अभिजीत, नरेंद्र गुप्ता- डॉक्टर साडुके और भी पुरानी टीम देखने को मिलेगी |
आगे पढ़े-
हम इस ब्लॉग में CID Season 2 से जुड़ी जानकारी दे रहे है, अगर आपको जानकारी पसंद आती है तो आप इसे अपने सोशल मीडिया पर शेयर भी कर सकते है और साथ ही आप हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को भी फॉलो करे और साथ ही आप हमरे वेनसिटे को भी फॉलो करे ताकि आपको जल्द से जल्द जानकारी मिल सके और साथ ही आप अपने फ्रेंड्स से भी कहे जिससे आप सब के साथ हमारा रिश्ता ऐसा ही बना रहे और अगर ब्लॉग में कोई त्रुटि या कुछ और नई जानकारी मिलती है तो आप हमें कमेंट भी कर सकते है | धन्यवाद