Diljit Dosanjh Concert Jaipur: एक जगह जहाँ दिलजीत दोसांझ आज कल अपने कॉन्सर्ट में लोगो की वहा-वहा लूट रहे है, तो वही अब कुछ ऐसा हो गया जिससे उनके फैंस परेशान है, जी हा रविवार को हुए Diljit Dosanjh के कॉन्सर्ट में जो की जयपुर में था, वहाँ लोगो के स्मार्टफोन चोरी हो गए है | जिससे उनके फैंस काफी ज्यादा दुखी है | आइये जानते है पूरी घटना क्या है |
बात करे Diljit Dosanjh की तो उनका कॉन्सर्ट हमेशा की तरह चल रहा था, तो वही उनके फैंस भी बहुत मजे से उनके कॉन्सर्ट का आनंद ले रहे थे, पर उसी में कुछ ऐसे भी लोगो थे, जो कॉन्सर्ट का आनंद लेने नहीं बल्कि कुछ और ही पर्पस से आये थे | और उन्ही कुछ लोगो ने उनके फैंस के स्मार्टफोन चुरा लिए |
Diljit Dosanjh Concert Jaipur
बात करे Diljit Dosanjh के कॉन्सर्ट की तो ये कॉन्सर्ट जयपुर में 03 नबम्बर में हुआ था | जहाँ ये कॉन्सर्ट तकरीवन 3 घंटे तक चला | और लोगो ने भी 3 घंटे बिना सुधबुध के कॉंसर्ट का आनंद उठया, वही फैंस को 03 घंटे बाद पता चला की उनमे से कुछ लोगो के फोन चोरी हो गए है | जहाँ फैंस अपने कॉन्सर्ट का आनंद ले रहे थे और दिलजीत दोसांझ के गानो के साथ अपने अपना सुर मिला रहे थे, तो वही चोर उनके फोन चुराकर आनंद ले रहे थे | शो के दौरान आये लोगो में से राजस्थान के साथ-साथ कई अलग-अलग जगह से आये थे हलाकि इस बात का अभी पता नहीं चला की कितने लोग इस चोरी में शमिल थे |
आगे बात करे तो फोन के चोरी होने के बाद जब भीड़ इकठ्ठी होने लगी तो वहा के पुलिस कर्मियों ने सांगानेर सदर पुलिस थाने में जाकर रिपोट लिखवाने की सलाह दी | उसके बाद जितने लोगो के फोन चोरी हुये थे वो सभी सांगानेर पुलिस स्टेशन पहुंच गए |
Diljit Dosanjh Concert Jaipur: The Process Of Writing the Report has Started
लोगो की इतनी भीड़ देखकर तो वहाँ के पुलिस वाले भी नहीं समझ पाये की मामला क्या हैं, फिर लोगो से बात करने के बाद पता चला की लोगो के मोबाइल चोरी हो गए है | इसके बाद पुलिस कर्मियों ने सबकी सबकी फरियाद सुनी और सब की FIR लिखी | आगे सांगानेर सदर थाने के इंचार्ज नन्द लाल नेहरा ने पत्रकारों को बताया की उस दिन जितने भी लोग अपनी फरियाद अर्थात पुलिस की कम्प्लेन लेकर आये थे सबकी कम्प्लेन लिखी गई | बता दे की कुल 32 FIR आई थी | पुलिस के पास हलाकि की कुछ बड़ी वेबसाइटों के मुताबिक 100 के आसपास मोबाइलों की चोरी हुयी थी | पर उनमे से जितने लोग भी थाने आये उन सबकी शिकायतों पर पुलिस ने तुरंत ही एक्शन लिया |
Police is also waiting for the action of mobile thieves
आगे थाने के इंचार्ज बताते है की कम्प्लेन करने वाले कुछ लोगो ने कुछ सग्दिग्ध लोगो की जानकारी दी | ऐसे कुछ लोगो को हिरासत में लेकर हमने पूछताछ भी की है, आगे बात करे तो कम्प्लेन देने वालो में से कुछ लोगो ने अपने शिकायत की वीडियो भी बनाई है, कुछ लोग तो Diljit Dosanjh से सीधे-सीधे अपने चोरी हुये मोबाइल की अपील करते नजर आये | आगे पुलिस भी अपनी तरफ से कोशिश कर रही और साथ ही मोबाइल चोरो के कुछ हरकत में आने का इन्तजार कर रही है, और साथ ही वो तकनीक के माध्यम से लोगो के मोबाइल ढूढ़ने की कोशिश कर रही है |
आगे पढ़े-
हम इस ब्लॉग में Diljit Dosanjh Concert Jaipur से जुड़ी जानकारी दे रहे है, अगर आपको जानकारी पसंद आती है तो आप इसे अपने सोशल मीडिया पर शेयर भी कर सकते है और साथ ही आप हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को भी फॉलो करे और साथ ही आप हमरे वेनसिटे को भी फॉलो करे ताकि आपको जल्द से जल्द जानकारी मिल सके और साथ ही आप अपने फ्रेंड्स से भी कहे जिससे आप सब के साथ हमारा रिश्ता ऐसा ही बना रहे और अगर ब्लॉग में कोई त्रुटि या कुछ और नई जानकारी मिलती है तो आप हमें कमेंट भी कर सकते है | धन्यवाद