ऐसे प्रोजेक्ट जिसमे Google को मिली असफलता, Google Glass से लेकर Google+ तक

Google: भले ही बहुत बड़ी कंपनी है और गूगल ने हमें बहुत अच्छी-अच्छी सर्विसेस देता है परन्तु गूगल को बहुत बार असफलताओ का भी सामना पड़ा हमें गूगल से सीखना चाहिए की असफलताएं चाहे  जितनी हो हमें भी हार  नहीं माननी चाहिए | आज हम गूगल की उन सर्विसेस की बात करेंगे जो उतनी लोक प्रिये नहीं हो पाई |

Google
Google

Google Glass

साल 2013 में जहाँ सभी कंपनी अपने स्मार्टफोन बना रही थी वहाँ गूगल ने ऐसे चश्में का निर्माण किया जहाँ पर हम  उसी  कॉल्स, फोटो भी खींच सकते थे | साथ ही चश्में में  नोटिफिक्शन भी देख थे, गूगल ने उस टाइम काफी की काफी अच्छी तकनीक डेवलप की थी परन्तु 10 साल बाद गूगल को अपने चश्मों की बिक्री को बंद पड़ा |

 

Google Glass
Google Glass

 

Google Allo

गूगल ने अपने मेसेजिंग ऐप्स को साल 2016 में बनाया थे जो व्हाट्सएप्स की तरह ही था जिससे आप मैसेज,इमेज ,इमोजीस को भी भेज सके और साथ ही गूगल ने गूगल असिस्टेंट साथ ही incognito mode को भी रखा था

 

Google Allo
Google Allo

 

 

पर गूगल को साल 2018 को गूगल एल्लो को बंद करना पड़ा इसका कारण ये था की गूगल को इस ऍप से जिस तरह की उम्मीद थी उस तरह का आउटपुट नहीं  रहा था और इसी के चलते गूगल ने गूगल मैसेजिस को और डेवलप किया |

Google Inbox

इसे  गूगल ने एक ऐप और जी मेल सर्विस के रूप डेवलप किया था जिसे गूगल  साल 2014  लॉन्च किया था,  ताकि यूजर्स अपने मेल को मैनिज कर सके | और साथ ही गूगल ने कई नए फीचर्स भी ऐड किये थे पर जी मेल को और बेहतर बनाने के लिए गूगल को साल 2019 में यानि 5 साल बाद इस सर्विस को बंद करना पड़ा |

 

Google Hangouts
Google Hangouts

 

 

 

Google Hangouts

गूगल ने इस प्लेटफॉर्म की शुरुआत साल 2013 में की थी, इस सर्विस से आप वीडियो कॉल या ऑडियो कॉल्स के साथ ही आप इमेज को भी भेज सकते थे, परन्तु साल 2020 को गूगल को अपनी Hangouts सर्विस को बंद करना पड़ा |

 

Google+
Google+

 

 

 

Google+

गूगल+ की शुरुआत साल 2011 में हुई जिसे गूगल ने फेसबुक और ट्विटर जैसे ही बनाया था ताकि यूजर्स को बैसे ही फीचर्स मिल सकते जैसे की फेसबुक देती है पर साल 2015-2018 के बीच गूगल पर कई लोगो ने ये कहा की गूगल+ का डेटा लीक हो रहा है, परन्तु क्या सच था इस का खुलासा नहीं हुआ , जिस के चलते गूगल को अपने गूगल+ को साल 2019 में अपनी सर्विस को बंद करना पड़ा  | पर इसके साथ ही गूगल ने बहुत अच्छी-अच्छी सर्विस भी देता है, जिससे हम सब रोज ही इस्तेमाल करते है |

ऐसे ही नई-नई जानकारी के लिए हमें Subscribe और Follow कीजिये | अपने सुझाव के लिए हमें कमेंट कीजिये | धन्यवाद

 

 

 

 

 

Leave a comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now