Honor GT Specification: लोगो की धड़कन बढ़ाने Honor लेकर आ रहा है एक नया गेमिंग स्मार्टफोन

Honor GT Specification: जैसा की हम सब जानते है की दुनिया में नए-नए फोन आ रहे तो वही अब Honor भी अपने के साथ एंट्री करने को तैयार है | ये फोन एक गेमिंग फोन होने वाला है | हलाकि की Honor GT की बात करे तो ये फोन ये फोन 6.7 इंच के डिस्प्ले के साथ आने वाला है | जो एक अच्छी स्क्रीन मानी जाती है | आइये जानते है Honor GT Specification के बारे में |

Honor GT
Honor GT

 

Honor GT Specification

वैसे तो हम सब जानते है की Honor एक चायनीस कंपनी है, तो वही कंपनी यूजर्स के कम्फर्ट का ध्यान रखती है | बात करे कंपनी के Honor GT Specification की तो इस फोन में 6.7 इंच की डिस्प्ले के साथ एक Snapdragon का  पावर फुल प्रोसेसर देखने को मिलने वाला है | हलाकि की इस फोन में एक पावर फुल बैटरी मिलने वाली है |

Honor GT Display

Honor GT के डिस्प्ले की बात करे 6.7 इंच देखने को मिलेगी | ये डिस्प्ले एक 1.5K LTPS OLED डिस्प्ले होने वाली है | इसके साथ ही इस फोन में आपको Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर देखने को मिलेगा |

Honor GT Camera

इस फोन कैमरे की बात करे तो इस फोन में आपको डुअल कैमरा देखने को मिलता है इस फोन का प्राइमरी 50MP का कैमरा और सेकंडरी कैमरा 12MP का रीयर कैमरा है हलाकि इस फोन में फ्रंट कैमरे के बारे में नहीं बताया गया है | इसको जानने के आपको थोड़ा इन्तजार करना पडेगा |

Honor GT Battery

एक जबरदस्त फोन के लिए जबरदस्त बैटरी की आवश्यकता होती है, तो इस फोन में आपको 5300 mAh की लीथियम आयन बैटरी के साथ 100 वॉट फास्ट चार्जर को सपोट करता है | इसके साथ ही ये फोन तीन कलर ऑप्शन में देखने को मिलता है | फेंटम ब्लैक, आइस क्रिस्टल वाइट और ऑरोरा ग्रीन के कलर देखने को मिलता है |

Honor GT RAM & Storage

एक दमदार फोन के लिए दमदार स्टोरेज का होना बहुत जरूरी है, इस फोन में आपको 4 स्टोरेज ऑप्शन देखने को मिलेंगे जैसे की 12GB+256GB, 12GB+512GB, 16GB+512GB और 16GB+1TB की स्टोरेज देखने को मिलती है | तो स्टोरेज के मामले में ये फोन एक नंबर होने वाला है |

Honor GT Launch Date

जैसा की हमे पता है की हॉनर सबसे पहले चाइना में ही लांच होता है, कुछ न्यूज़ वेबसाइट की मने तो ये फोन चाइना में ही 16 दिसंबर 2024 को लांच होने वाला है | इसके और स्पेसिफिकेशन को जानने के लिए 16 दिसम्बर का इन्तजार करना पडेगा | हलाकि की ये फोन इंडिया में कब तक लांच ये भी अभी नहीं पता है |

आगे पढ़े-

हम इस ब्लॉग में Honor GT Specification से जुड़ी जानकारी दे रहे है, अगर आपको जानकारी पसंद आती है तो आप इसे अपने सोशल मीडिया पर शेयर भी कर सकते है और साथ ही आप हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को भी फॉलो करे और साथ ही आप हमरे वेनसिटे को भी फॉलो करे ताकि आपको जल्द से जल्द जानकारी मिल सके और साथ ही आप अपने फ्रेंड्स से भी कहे जिससे आप सब के साथ हमारा रिश्ता ऐसा ही बना रहे और अगर ब्लॉग में कोई त्रुटि या कुछ और नई जानकारी मिलती है तो आप हमें कमेंट भी कर सकते है |

Leave a comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now