I Want to talk Box Office Collection day 3: इन दिनों जहाँ एक से बढ़ के एक फिल्म बॉक्स ऑफिस पर आ रही है, तो वही अब कुछ फिल्मो का परफॉर्मन्स अच्छा भी नही रहा है | और इन्ही सब उताव चढ़ाव के बीच जूनियर बच्चन भी अपनी किस्मत आजमाने आये है | हालांकि फिल्म का ज्यादा प्रमोशन न होने के कारण I Want to talk Box Office Collection day 3 अच्छा रहा है |

बता दे की इस फिल्म में अभिषेक बच्चन एक पिता का किरदार निभा रही है | जो अपनी ही बीमारियों से लड़ रहा है, और अपने और इन सबके बाबजूत वही अपने पिता के किरदार को बखूबी निभा रही है |
I Want to talk Movie Release Date
I Want to talk फिल्म के ज्यादा प्रमोशन न होने पर भी फिल्म को काफी अच्छा परफॉर्मेंस सिनिमाघरो में मिल रहा है, हलाकि फिल्म के रिलीजिंग डेट की बात करे तो ये फिल्म 22 नबम्बर को सिनेमाघरों में हम सब देखने को मिली है | पर इतनी सारी फिल्मो के बीच भी फिल्म काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है | और लोगो को भी फिल्म काफी पसंद आ रही है |
I Want to talk Box Office Collection day 3
बात करे इस फिल्म की तो इस फिल्म को न तो प्रमोट किया गया नहीं इस इतनी सारी बाते हुई पर फिर भी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा काम कर रही है | फिल्म के पहले दिन की बात करे तो फिल्म ने पहले दिन 25 लाख का कलेक्शन किया था, इसके बाद फिल्म के दूसरे दिन में 55 लाख की कमाई की जो की पहले दिन से अच्छी रही | फिर आता है संडे का दिन जिसमे इस फिल्म ने 50 लाख का कलेक्शन किया |
फिल्म की हम तीनो दिनों की बात करे तो I Want to talk फिल्म ने 1.30 करोड़ की कमाई कर ली है | हालांकि ये फिल्म उतना तो परफॉर्मेंस नही कर रही है, पर हमें ये भी देखना होगा की फिल्म का बहुत ज्यादा और ज्यादा जगह नही लगाया है |
I Want to talk Movie Abhishek Bachchan
इस फिल्म में आपको Abhishek Bachchan एक पिता का रोल में दिखेंगे जी अपनी ही परेशानियों से लड़ने के साथ-साथ पिता कर किरदार भी निभा रहे है हालांकि फिल्म की ट्रेलर शुरू होता है, Abhishek Bachchan और उनकी बेटी को दिखया जाता है, फिर अभिषेक बच्चन की आबाज आते है की अब उनको सॉरी बोलना है, जिको मने हर्ट किया है, फिर अभिषेक की पहले की कहानी के बारे में बताते है, जब उनके और उनकी बेटी की होती है |
थोड़ी नोक झोक के बाद लड़की पूछती है, डस ऐन हर्ट तो अभिषेक बोलते है थोड़ा सा उसके बाद अभिषेक डॉक्टर से मिलती है और उनकी बीच बात होती है | उसके बाद उनकी लड़की बड़ी होती है, और उनकी बीच फिर से नोक झोक शुरू हो जाती है | बाद में अभिषेक बच्चन एक वील चेयर पर बीते होते है जिको जॉनी लीवर चला रहे होती है, जॉनी लीवर अभिषेक पर गुस्सा होते है | इन्ही सब के बीच ट्रेलर खत्म हो जाता है |
I Want to talk Movie Cast
I Want to talk के कलाकारों में हम अभिषेक बच्चन, मिक सार्स, टॉम मलरेन- डॉक्टर तैंनेर , बील्ली मिन्शाल्ल- बैंक मैनेजर, जॉनी लिवर, अहिलिया बामरू के साथ और भी कलाकारों ने अपना प्रदर्शन दिखाया है | इस फिल्म को डायरेक्ट किया है, शूजित सिरकार ने वही फिल्म के लेखक रितेश शाह है |
आगे पढ़े-
हम इस ब्लॉग में I Want to talk Box Office Collection day 3 से जुड़ी जानकारी दे रहे है, अगर आपको जानकारी पसंद आती है तो आप इसे अपने सोशल मीडिया पर शेयर भी कर सकते है और साथ ही आप हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को भी फॉलो करे और साथ ही आप हमरे वेनसिटे को भी फॉलो करे ताकि आपको जल्द से जल्द जानकारी मिल सके और साथ ही आप अपने फ्रेंड्स से भी कहे जिससे आप सब के साथ हमारा रिश्ता ऐसा ही बना रहे और अगर ब्लॉग में कोई त्रुटि या कुछ और नई जानकारी मिलती है तो आप हमें कमेंट भी कर सकते है |