Infinix Smart 8 HD Price in India: अगर आप भी एक कम कीमत वाला फोन लेने की सोच रहे है, तो इंफीनिक्स लेकर आया है, आया है Infinix Smart 8 HD स्मार्टफोन जिसे कंपनी ने 8 दिसंबर को भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। आप Infinix के इस फोन को अमेजॉन या फ्लिपकार्ट से ले सकते हैं। यह फोन आपको कम कीमत में काफी अच्छे फीचर्स दे देता है। जानते हैं क्या है खास।
Infinix Smart X HD Price in India
Infinix के इस फोन Infinix Smart X HD की कीमत की बात करे, तो आपको यह फोन फ्लिपकार्ट पर 6299 की कीमत पर मिल जाएगा। और अगर आपके पास एक्सिस बैंक अकाउंट है तो आप एक्सेस के क्रेडिट कार्ड से इस फोन को खरीद सकते हैं जिससे आपको 315 रुपए का डिस्काउंट मिल सकता है और आप 315 रुपए बचा सकते हैं।
Infinix Smart X HD Display
इंफिनिक्स की इस फोन की कीमत के अनुसार इंफिनिक्स काफी अच्छी डिस्प्ले दे रहा है, इस फोन की डिस्प्ले में आपको 6.6 इंच की एक IPS LCD डिस्प्ले मिल जाती है, और साथ ही इस फोन का रेजोल्यूशन रेट 720×1612 पिक्सल का है, और साथ ही पिक्सल डेंसिटी की बात करे तो (269 PPI) की पिक्सल डेंसिटी और 90HZ का रिफ्रेश रेट भी देखने को मिल जाता है। इसके साथ ही अगर हम फोन के डिस्प्ले की साइड की तरफ तरफ देखे तो आपको Bezel-less और पंच होल डिस्पले भी मिल जाती है।
Infinix Smart X HD Camera
Infinix Smart X HD के कैमरा सेटअप की बात करे तो आपको इस स्मार्टफोन डुअल Camera सेटअप मिल जाता है, जिसमे आपको इस फोन 13MP का प्राइमरी कैमरा व 0.3MP का डेप्थ कैमरा है, साथ ही आपको इस फोन में रिंग एलईडी लाइट भी देखने को मिलेगी, इस फोन में आप HD क्वॉलिटी में @30fps में वीडियो भी बना सकते है।और अगर हम सेल्फी कैमरे की ओर देखे तो आपको इस फोन में एक 8MP का कैमरा बजी मिल जाता है।
Infinix Smart X HD Processor
Infinix के प्रोसेसर के लिहाज से देखा जाए तो आपको इस Infinix Smart X HD फोन में Unisor T606 प्रोसेसर देखने को मिलेगा भले ही एक 4G प्रोसेसर हो पर ये भी किसी से कम नहीं है।
Infinix Smart X HD Specification
Infinix के इस फ़ोन में आपको 4GB RAM और 128GB स्टोरेज मिल जाती है, और साथ Infinix Smart X HD में आपको इस फोन में एंड्राइड 13 का सपोट मिल जाता है, और साथ ही इस फोन में 512GB तक बड़ा सकते है | ये एक कम बजट में वाला अच्छा फोन होने वाला है |
Infinix Smart X HD Battery & Charging Performance
Infinix Smart X HD की चार्जिंग परफॉर्मेंस की बात की जाये, तो इसमें आपको 5000mAh की बैटरी के साथ 10W का चार्जर और टाइप स का सपोट भी देखने को मिल जाता है | इस फोन को आप 0 से 100% चार्जर होने की लिए 2 से 2.5 घंटे का समय लगता है | अगर हम Infinix Smart X HD की बात करे तो ये फोन कितने समय तक चलेगा तो आप इस फोन को 11 से 12 घंटे तक चला सकते है |
ऐसे ही नई-नई जानकारी के लिए हमें Subscribe और Follow कीजिये | अपने सुझाव के लिए हमें कमेंट कीजिये | धन्यवाद
ये भी पढ़े-
Vivo X Fold 3 Release Date : सैमसंग को टक्कर देने आ गया Vivo का फोल्डिंग फोन , जाने क्या है कीमत
OnePlus Ace 2 Pro Launch Date In India: 120HZ का रिफ्रेश रेट OnePlus दे रहा है इतने सारे फीचर्स