Khan Sir: इस समय BPSC परीछा को लेकर बबाल चल रहा है, तो वही दूसरी ओर खान सर बच्चो के लिए आगे बड़े जिस कारण से खान सर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है | बता दे की पटना में BPSC परीक्षा को लेकर बबाल जारी है, तो वही शुक्रवार को छात्रों ने आगे बड़के अपना प्रदर्शन शुरू किया | जिस कारण से पुलिस को सख्ती दिखानी पड़ी | स्थति ज्यादा गंभीर होने पर खान सर भी आगे आये | आइये जानते है क्या है पूरा मामला |
Khan sir was arrested
खान सर को गिरफ्तार के कुछ समय बाद ही छोड़ा गया उसका कारण ये है की जैसे ही पुलिस खान सर को पुलिस स्टेशन लेकर गई वैसे ही स्टूडेंट ने पूरे थाने को चारो तरफ से घेर रख था, और पुलिस को खान सर को छोड़ना पड़ा | शुरुआत होती है की एक तरफ जहाँ प्रशासन BPSC की परीक्षा को नॉर्मलाइजेशन करने को तैयार था तो वही छात्रों ने इस नए बदलाब के लिए तैयार नहीं थे | बात जैसे ही आगे बड़ी तो खान सर भी बच्चो की मुहीम में शामिल हो गये |
Khan Sir कहते है की एक तरफ जहाँ 13 दिसम्बर को परीक्षा है, तो वही दूसरी ओर बच्चो को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है | ऐसे में क्या परीक्षा देंगे बच्चे हमे बहुत तकलीफ है | जहाँ पढ़ाते पढ़ाते हम टीचरों का गाला सूख जाता है, तो वही दूसरी ओर ये बच्चे है बहुत सी उम्मीद लेकर भरे है | आगे खान सर कहते है की BPCS नॉर्मलाइजेशन घटिया कानून लाकर हम सब को गुमराह करने का काम कर रही है | BPSC हम से गोलमोल बातो में उलझा रही है | हमें सीधा सीधा उत्तर चाहिए |
Khan sir Come Forward for his rights
खान सर बताते है की हम अध्यक्ष से कहते रह गये की ये नियम गणित के लिए बना है, जी एस लिए नहीं बना है | आगे खान सर उदाहरण देते है की इलाहबाद का संधि वाला प्रश्न है की अलसावा की संधि वाला प्रश्न ये को तय करेगा | हम सब यही चाहते है की शांति पूर्ण तरह से बात हो जब तक आप नॉर्मलाइजेशन नहीं हटेगा हम सब वापस नहीं जाएंगे | अब आगे कुछ भी हो चाहे लाठी चले या कुछ करे प्रशसन के हाथ में है | हम सब लाठी खाने को भी तैयार है |
Khan Sir Spoke to media through News
मीडिया से बात के दौरान Khan Sir कहते है की यह किता दुर्भाग्य पूर्ण है की चाणक्य की धरती पर परीक्षा के एक हफ्ते पहले ही हमें इस तरह का प्रदर्शन करना पद रहा है | हम सब कहते है की BPSC के प्रेसीडेंट आगे आये और हम सब को आश्वासन दे की नॉर्मलाइजेशन नहीं होगा और परीक्षा एक ही शिफ्ट में की जाएगी | जब तक हमें आश्वासन नहीं मिलता हम यहाँ से नहीं जाएंगे |
Police Warned Protester
बात करे खान सर की तो इनके साथ छात्र नेता दिलीप को भी गिरफ्तार किया था, पुलिस आगे प्रदर्शनकारियो के लिए चेतावनी देती है घटना स्थल से हटाना पडेगा | लकिन उसी बात ने प्रदर्शनकरियो को और गुस्सा दिला दिया बाद में वो लोग ववाल करने लगे | हलाकि की अभी कोई भी फैसला नहीं आया है, ऐसे में BPSC परीक्षा को लेकर कुछ कहा नहीं जा सकता है | पर खान सर स्टूडेंटों के साथ चट्टान की तरह खड़े है |
आगे पढ़े-
हम इस ब्लॉग में BPSC परीक्षा में बदलाव के कारण बच्चो के हक के लिए आगे आये Khan Sir से जुड़ी जानकारी दे रहे है, अगर आपको जानकारी पसंद आती है तो आप इसे अपने सोशल मीडिया पर शेयर भी कर सकते है और साथ ही आप हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को भी फॉलो करे और साथ ही आप हमरे वेनसिटे को भी फॉलो करे ताकि आपको जल्द से जल्द जानकारी मिल सके और साथ ही आप अपने फ्रेंड्स से भी कहे जिससे आप सब के साथ हमारा रिश्ता ऐसा ही बना रहे और अगर ब्लॉग में कोई त्रुटि या कुछ और नई जानकारी मिलती है तो आप हमें कमेंट भी कर सकते है |