Maeri Trailer: एक माँ के बच्चो पर जब मुसीबत आती है, तो वो सारी हदे पार कर जाती है , इन्ही सब के बीच Zee Entertainment लेकर आ रहा है एक नई वेब सीरीज पार उससे पहले Zee Entertainment ने Maeri Trailer को लांच हो गया है |
Trailer release of Sai Deodhar’s Upcoming thriller Show Maeri
साई देओधर एक बार फिर अपने नये अपकमिंग शो के देखने को मिलेंगे, जिसमे वह एक माँ के रूप में देखने को मिलेगी | सचिन दरेकर द्वारा निर्मित और निर्देशत इस शो में तन्वी मुंडले साईं की बेटी के किरदार में दिखाई देंगी | हलाकि और और भी किरदार की बात करे तो इस शो में सागर देशमुख चिन्मय मेंलेकर भी है | जो अपने अभिनय से शो में एक अलग जान दाल रहे है | हलाकि ट्रेलर को देखे तो ये एक पारिवारिक थ्रिलर है | जिसमे आप रिश्तो की जटिलता को देख सकते है | इसके साथ ही इस सीरीज में बहुत सारे पर्दे है, जो इसके ट्रेलर को और भी रोमांचक बनाता है |
बता दे की इस ट्रेलर में को किसका किरदार निभा रहा है, साई देवधर माँ तारा देश पांण्डे का किरदार निभा रहे है, वही तन्वी उनकी बेटी मानवी के किरदार में नजर आएंगी | पिता के किरदार में हेमंत पांडेय यानी की सागर देशमुख है | चिन्मय मंडलेकर इस सीरीज में ASP खांडेकर की भूमिका में नज़र आएंगे |
Maeri Trailer: She Is a Mother who has to face many problems
साई ने अपनी भूमिका की बात करते हुए बताया की तारा देश पण्डे की भूमिका मरे लिए अविश्वसनीय रही तारा एक माँ जिसे कई सारे परेशानियों का सामना इस तरह से करना पड़ता है, जिससे उसकी वही परेशानी ताकत और बोझ दोनों बन जाती है | इस कहानी से बहुत प्रभावित हुई |
तारा आगे बताती है की में इस कहानी से जुड़ने से बहुत खुश हूँ, तारा एक शक्तिशाली किरदार है | में इस कहानी का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूँ, में बेसब्री से इन्तजार कर रही हूँ दर्शक इस को देखे और गहराई से समझे एक माँ किसी भी परेशानी का सामना कैसे कर सकती है |
तन्वी मुंडले ने कहा जब पहली बार ‘ माइरी’ की कहानी सुनी तो में एक दम से तैयार हो गई, मुझे लगा की यी सीरीज भावनात्मक रूप से बहुत खास है | मनस्वी का किरदार एक अनोखा किरदार है जिसका में बेसब्री से इंतजार कर रही हूँ | और भावनात्मक रूप से एक ऐसा किरदार है, जो अपनी परेशानियों का सामना करती है |
Maeri Trailer: You Will Soon be able to Watch this Premiere of Maeri
शो के निर्माता और निर्देशक सच्ची दरेकर ने कहा ” यह एक एक्शन थ्रिलर सीरीज है, जिसमे बदला, ड्रामा और सस्पेंस तीनो देखने को मिलेगा | यह सीरीज रुष्टो को जटिल संघर्षो में जोड़ती है, जिसमे एक पिता उनकी पुत्री और उनकी माँ तीनो के सम्बन्धो को दिखाया गया | यह एक ऐसे माँ की कहानी है, जो बेटी पर हुए गलत तरह की प्रक्रिया के लिए सबसे न्याय की गुहार लगाती है, और न्याय न मिलने पर अपने तरह से न्याय करती है |
हलाकि की तारा पुलिस उन अपराधियों की हिरासत में ले लेते है | पर फिर भी उसे उस न्याय से संतुस्टी नहीं मिलती है, क्योकि न्याय में अपराधी छूट जाते है | तो फिर तार खुद ही न्याय कर लेते है | इस एक्शन और थ्रिलर से भरी सीरीज को देखने के लिए आपको 6 दिसम्बर का इंतजार करना पडेगा | जिसको आप Zee Entertainment पर देख सकते है |
निष्कर्ष :-
इस ब्लॉग में हमने आपको Maeri की सीरीज के Trailer से जोड़ी जानकारी दी है, ये सीरीज एक मॉक के संघर्ष से जोड़ी सीरीज है | जिसको देखकर आप बहुत ही खुश हो जाएंगे | अगर आपको हमारे द्वारा दी जानकारी अच्छी लगी हुई है तो आप है हमारी वेब साइट के सब्स्क्राइब के बटन को दबाकर हमें सब्स्क्राइब कर सकते है, और हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को फॉलो भी करे जिससे आपको खबरों से जुड़े रहे |