Moto E15 Specification: 6GB रैम और 5200 mAH बैटरी के साथ मोटो के इस फोन में मिल रहे इतने सारे फीचर्स

Moto E15: हाल ही में Motorola ने अपने नए स्मार्टफोन को ग्लोवल मार्किट में लांच किया है, जिसका नाम Moto E15 है, मोटो के इस फोन में आपको मिलती है 5200 mAh की बैटरी और 6 GB रैम की स्टोरेज इसके साथ ही आपको इस फोन में कई सारे Specification देखने को मिलते है | आइये जानते है क्या है Moto E15 Specification के बारे में

Moto E15
Moto E15

Moto E15 Specification

Moto E15 Specification
Moto E15 Specification

जैसा की हम सब को पता है, कंपनी हर देश के हिसाब से फोन को बनती है, तो वही कंपनी ने इस बार इस फोन में 90HZ रिफ्रेश के साथ 5200 mAh की लीथियम आयन बैटरी देखने को मिलती है, इसके साथ ही इस फोन में आपको 6.67 इंच की डिस्प्ले के साथ कई सारे फीचर्स देखने को मिलते है जिसे जानने के लिए जुड़े रहे हमारे साथ | इस फोन में आपको तीन कलर ऑप्शन देखने को मिलते है Fresh Lavender, Misty Blue, Denim Blue कलर ऑप्शन में आता है |

Moto E15 Display

बात करे Moto E15 के इस फोन की तो इस एक बजट सेगमेंट फोन के साथ ही 6.67 इंच की डिस्प्ले देखने को मिलती है, जो की एक HD+ डिस्प्ले है | इसके साथ ही आपको 90HZ का रिफ्रेश रेट भी देखने को मिलता है | साथ ही आपको 1604*720 रेजुलेशन रेट और 1000 निट्स की पीक ब्राइटनेस भी देखने को मिलती है |

Moto E15 Processor

Moto E15 में आपको MediaTek Helio G81 के प्रोसेसर के साथ आता है | ये एक 8 कोर प्रोसेसर है | इसके साथ ही आपको Arm Mali-G52 MC2 GPU भी देखने को मिलता है | इसके साथ ही ये फोन एंड्राइड 15 को सपोट करता है | हलाकि की Android Go एडिशन है जो हेक प्रोसेसर और कम रैम में भी एक डैम अच्छे से काम करता है |

Moto E15 Camera

इस जबरदस्त फोन में आपको डुअल कैमरा देखने को मिलता है, जिसमे आपको 32MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है साथ ही आपको इस फोन में 8MP का सेल्फी कैमरा भी देखने को मिलता है | हलाकि की इस फोन के कैमरे में कई सारे फीचर्स देखने को मिलते है | इसके साथ ही आपको ये फोन Dolby Atmos, स्पीकर, 3.5mm जैक के साथ FM रेडियो को भी सपोट करता है साथ ही आपको इस फोन में ब्लूटूथ 5.0 का सपोट भी है |

Moto E15 Battery 

इस जबरदस्त फोन में आपको 5200 mAh की लीथियम आयन बैटरी देखने को मिल जाती है हलाकि की इस फोन में आपको 18 वॉट चार्जिंग का सपोट और टाइप C का सपोट भी मिलता है, कंपनी दावा करती है की आप इस फोन को एक बार पूरा चार्ज करते है तो इस फोन की बैटरी पूरे 2 दिन चलती है | हलाकि की ये आपके इस्तेमाल के ऊपर की फोन की बैटरी किस तरह चलेगी |

Moto E15 RAM & Storage

इस फोन की बात करे तो ग्लोवल मार्किट में ये फोन 2GB रैम के साथ देखा गया है हलाकि की इस फोन में आपको 4GB की वर्चुअल रैम देखने को मिलती है इसके साथ ही आपको 6GB रैम देखने को मिलती है, हलाकि की फोन में आपको 64GB की स्टोरेज भी देखने को मिलती है | जिसमे आपको मेमोरी कार्ड कार्ड का ऑप्शन भी मिलता है जिसे आप 1TB तक बड़ा सकते है |

Moto E15 Price

हलाकि की फोन के कीमत की जानकारी नहीं दी गई है जानकारी मिलते है आपको जानकारी दी जाएगी उसके लिए आपको हमारे साथ जुड़े रहना होगा |

आगे पढ़े-

हम इस ब्लॉग में Moto E15 और Specification से जुड़ी जानकारी दे रहे है, अगर आपको जानकारी पसंद आती है तो आप इसे अपने सोशल मीडिया पर शेयर भी कर सकते है और साथ ही आप हमारे सोशल मीडिया अकाउंट से भी जुड़े और साथ ही आप हमरे वेबसाइट  को भी फॉलो करे ताकि आपको जल्द से जल्द जानकारी मिल सके और साथ ही आप अपने फ्रेंड्स से भी कहे जिससे आप सब के साथ हमारा रिश्ता ऐसा ही बना रहे और अगर ब्लॉग में कोई त्रुटि या कुछ और नई जानकारी मिलती है तो आप हमें कमेंट भी कर सकते है |

 

Leave a comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now