Motorola G85 5G: मोटोरोला अपने G सीरीज में एक और स्मार्टफोन शामिल करने के लिए तैयार है, जिसका नाम Motorola G85 5G है | यह फोन आपको तीन वैरिएंट कलर में बाजार में आपको देखने को मिलेगा | इस स्मार्टफोन में आपको 6.67 इंच का डिस्प्ले दिया है जो की FHD+ मिलेगा, और साथ ही इस समर्टफोन में आपको 50MP का Sony-LYTIA 600 कैमरा भी देखने को मिलेगा जिससे आपको फोटो लेने में कोई भी परेशानी नहीं होगी आईए जानते है इसके स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में क्या खास है |
Motorola G85 5G Display
Motorola G85 5G में आपको 6.67 इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया है, जो की एक 3D कर्व्ड pOLED स्क्रीन है | इसमें प्रोटेक्शन टाइप भी है जो की गोरिल्ला गिलास 5 है | यह स्मार्टफोन 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोट भी करता है, और साथ ही इस फोन की रेज्यूलेशन 2400×080 पिक्सेल्स है, जो की आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है | इस स्मार्टफोन की पिक्सेल्स डेन्सिटी 395ppi है, के साथ 1600 की निट्स ब्राइटनेस का मजा भी ले सकते है | जिससे आप स्मार्टफोन लेकर कही धुप में भी जाते है तो आपको कॉन्टेंट पड़ने या देखने में परेशानी का सामना भी नहीं करना पड़ेगा | और साथ ही जब आप रात को अपने स्मार्टफोन को इस्तमाल करते है तो इस फ़ोन में आइस प्रोसेशन का ऑप्शन भी मिलता है, जिससे आप अपने स्मार्टफोन को रात में भी इस्तमाल करते है तो आपके आखो में जलन या फिर ब्राइटनेस नहीं चुभने वाली है |
Motorola G85 5G Camera
Motorola G85 5G में आपको दो रियर कैमरा देखने को मिलेगा जो की एक 50MP (OIS) Sony LYT है | और दूसरी 8MP का कैमरा है जो की अल्ट्रा वाइड है | इस फोन के फ्रंट कैमरा की बात करे तो ये 32MP का होने वाला है | इस स्मार्टफोन में LED रियर फ्लेश भी देखने को मिल जाता है | और साथ ही रियर ऑटोफोकस भी है और साथ ही इसके लेंस टाइप (सेकंड रियर कैमरा) मैक्रो है |
Motorola G85 5G Processor
Motorola G85 5G में आपको Qualcomm Snapdragon 6s Gen 3 प्रोसेसर मिल जाता है, जो की एक ऑक्टो कोर 5G प्रोसेसर है, और साथ ही यह प्रोसेसर 2.3GHz का है | के साथ 6nm प्रोसेसर है |
Motorola G85 5G Ram & Storage
Motorola G85 5G में आपको दो वैरिएंट का स्टोरेज मिलेगा जो की एक 8GB रेम और 128GB का इंटरनल स्टोरेज है और दूसरा 12GB रेम और 256GB इंटरनल स्टोरेज है | यह फ़ोन में एक्सपेंडेबल स्टोरेज भी मिलता है जो की उसके टाइप microSD है | यह स्मार्टफोन में तीन कलर वैरिएंट है पेहला कोबाल्ट ब्लू कलर है, दूसरी ओलिव ग्रीन कलर है, और तीसरी अर्बन ग्रे कलर है | यह स्मार्टफोन की ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्राइड 24 है | इसमें दो सिम स्लॉट है और इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी है और साथ ही गीरोस्कपोए भी है |
Motorola G85 5G Battery
Motorola G85 5G में आपको 5000mAh बैटरी मिलता है, के साथ टाइप-C का सपोट भी मिलता है, और यह स्मार्टफोन 33 वॉट की फ़ास्ट चार्जिंग को सपोट भी करता है | इस स्मार्टफोन के OS की बात करे तो यह स्मार्टफोन एंड्राइड14 को सपोट करता है, और साथ ही इस स्मार्टफोन के सिक्योर्टी की बात करे तो इसमें आपको 2 साल के OS और 3 साल के सिक्योर्टी अपडेटेड देखने को मिलेंगे | इस स्मार्टफोन की डायमेंशन 161.91×73.06×7.59 है, और इस फोन का बजन 172.00 ग्राम है |
Motorola G85 5G Price
Motorola G85 5G के कीमत 16,999 से शुरू होता है जो की | यह स्मार्टफोन की 8GB रेम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के कीमत 16,999 है | और दूसरी वैरिएंट की कीमत जो की 12GB रेम और 256GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत 18,999 है |
Motorola G85 5G Launch Date In India
Motorola G85 5G यह स्मार्टफोन 10th जुलाई 2024 को लांच हो गया लेकिन यह स्मार्टफोन 16th जुलाई को फ्लिपआर्ट में सेल शुरू होगी |
आगे पढ़े-
हम इस ब्लॉग में Motorola G85 5G और Specification से जुड़ी सारी जानकारी से रहे है, अगर आपको जानकारी पसंद आती है तो आप इसे अपने सोशल मीडिया पर शेयर भी कर सकते है और साथ ही आप हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को भी फॉलो करे ताकि आपको जल्द से जल्द जानकारी मिल सके और साथ ही आप अपने फ्रेंड्स से भी कहे जिससे आप सब के साथ हमारा रिश्ता ऐसा ही बना रहे और अगर ब्लॉग में कोई त्रुटि या कुछ और नई जानकारी मिलती है तो आप हमें कमेंट भी कर सकते है | धन्यवाद