OnePlus Nord 4: वनप्लस लेकर आ रहा है, अपना नोर्ड सीरीज का नया स्मार्टफोन जिसे देखकर आप हो जायंगे खुश आइये बता दे इस फोन के फीचर्स | आज हम बात करेंगे वनप्लस के OnePlus Nord 4 के बारे में जिसमे आपको मिलती है, 6.74 इंच की सुपर फोल्ड अमोलेड डिस्प्ले और 5500mAh बैटरी के साथ ही आने वाले डिस्काउंट के बारे में बात करेंगे और जानेगे इस फ़ोन में क्या है खास बात |
OnePlus Nord 4 Price In India
OnePlus Nord 4 के कीमत की बात करे तो 8GB+256GB जब की कीमत 32999 रूपए है, और 12GB+256GB की बात करे तो ये फोन आपको 35999 रूपये में मिलता है | Amazon पर इस फोन में 1000 रूपए का कूपन और अगर आपके पास ICICI का क्रेडिट है तो आपको 3000 रूपये का अलग से डिस्काउंट मिल जाता है | याने आपको दोनों फोन पर 4000 रूपए का डिस्काउंट मिल जाता है | इसके साथ ही 8GB+256GB जब की कीमत 28999 रूपए में मिल जाता है, और 12GB+256GB की बात करे तो ये फोन आपको 31999 रूपये में मिलता है |
OnePlus Nord 4 Features
OnePlus Nord 4 के फीचर्स की बात करे तो आपको इस फोन में सारे बैंड्स देखने को मिलते है, जैसे की WiFI, Bluetooth, के साथ ही और भी जरुरी बैंड्स इसके साथ ही आपको कमरे में AI फीचर्स देखने को भी मिलते है |
OnePlus Nord 4 Display
OnePlus Nord 4 में आपको 6.74 इंच की Super Fluid AMOLED स्क्रीन मिलती है, इसके साथ ही आपको इस फ़ोन में पंच होल डिस्प्ले देखने को मिलती है | इसके साथ ही आपको 120HZ का रिफ्रेश रेट के साथ 2150 निट्स की पीक ब्राइटनेस देखने को मिलती है, साथ ही हम इस फ़ोन में रेजुलेशन रेट की बात करे तो आपको 2770X1240 हाई रेजुलेशन रेट देखने को मिलता है |
OnePlus Nord 4 Processor
OnePlus Nord 4 में आपको Qualcomm Snapdragon 7+ Gen प्रोसेसर देखने को मिलता है, जो की एक ओक्टा कोर प्रोसेसर है | इसके साथ ही हम इस फ़ोन में आने वाले कलर की बात करे तो आपको तीन कलर ऑप्शन देखने को मिलते है, Mercurial Silver, Oasis Green, Obsidian Midnight कलर ऑप्शन देखने को मिलते है |
OnePlus Nord 4 Camera
OnePlus Nord 4 के कैमरे की बात करे तो इस फोन में आपको 50MP का OIS प्राइमरी कैमरा देखने को मिलता है, जो की 2X इन सेंसर जूम पर काम करता है, इसके साथ ही 8MP का अल्ट्रा वाइल्ड कैमरा देखने को मिलता है जो की 112 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू देखने को मिलता है | आप प्राइमरी कैमरे से 4K में 60 fps में शूटिंग कर सकते है | साथ ही आपको डुअल LED फलेश का आनंद ले सकते है, इसके साथ ही 16MP का सेल्फी कैमरा का भी आनंद ले सकते है |
OnePlus Nord 4 Battery
OnePlus Nord 4 में आपको 5500 mAh के डुअल लीथीयम आयम बैटरी के साथ टाइप C का सपोट देखने को मिलता है | इसके साथ ही आपको 100 वॉट का फास्ट भी मिल जाता है, इसके साथ ही ये फोन Android 14 पर बेस्ड OS 14.1 को सपोट करता है | साथ ही इस फोन में आपको 4 साल के OS अपडेटेड मिलते है और साथ 6 साल के सिक्योर्टी अपडेटेड मिलते है | वनप्लस के इस फोन में आपको 2023 तक आपको सिक्योर्टी अपडेटेड देखने को मिलेंगे |
OnePlus Nord 4 RAM & Storage
OnePlus Nord 4 में आपको दो वेरीअन्ट देखने को मिलते है, जिसमे आपको 8GB+256GB और 12GB+256GB का आनंद ले सकते है |
आगे पढ़े-
हम इस ब्लॉग में OnePlus Nord 4 और Features से जुड़ी सारी जानकारी से रहे है, अगर आपको जानकारी पसंद आती है तो आप इसे अपने सोशल मीडिया पर शेयर भी कर सकते है और साथ ही आप हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को भी फॉलो करे ताकि आपको जल्द से जल्द जानकारी मिल सके और साथ ही आप अपने फ्रेंड्स से भी कहे जिससे आप सब के साथ हमारा रिश्ता ऐसा ही बना रहे और अगर ब्लॉग में कोई त्रुटि या कुछ और नई जानकारी मिलती है तो आप हमें कमेंट भी कर सकते है | धन्यवाद