OnePlus Nord Buds2:OnePlus ने OnePlus Nord Buds 2 लांच किये है जिसकी सेल 11 अप्रैल से भारत में शुरू होगी | कीमत की बात करे तो 2,999 में उपलब्ध है | जिसे आप OnePlus ,Amazon ,Flipkart ,Myntra की वेबसाइट और कुछ OnePlus के स्टोर पर उपलब्ध है और कुछ चुनिंदा स्टोर पर उपलब्ध होगा |
OnePlus ने OnePlus Nord Buds 2 की कनेक्टबिटी ,बैटरी लाइफ ,और साथ ही चार्जिंग केस के बात करे तो इसमें भी काफी बदलाब किये गए है | ईयर बड्स को OnePlus Nord CE 3 5 G मिड-रेंज स्मार्टफोन के साथ लांच किया गया |
OnePlus Nord Buds2 Specification & Features
Contents
hide
कलर की बात करे तो ये दो कलर में उपलब्ध है थंडर ग्रे, लाइटिंग वाइट कलर में उपलब्ध है | नैकबांड की बात करे तो ये IP55 को धूल और पानी से बचाव के लिए रेट किया गया है | OnePlus Nord Buds 2 बैटरी लाइफ, कनेक्टबिटी और साउंड क़ुअल्टी में सुधार करने का दावा करता है | प्ले टाइम की बात करे तो 36 घंटे का दे बैटरी टाइम दे रही है | और साथ ही ब्लूटूथ 5.3 दिया गया है | और 12.4 mm का टाइटेनियम ड्राइवर भी उपलब्ध है | पेयरिंग के बात करे OnePlus की फ़ास्ट पेयरिंग भी साथ मै मिलती है, हम बड्स को कस्टमाइस कर सकते है |
OnePlus Nord Buds2 Battery
OnePlus Nord Buds2 की बैटरी प्ले टाइम की बात करे तो 36 घंटे का दे बैटरी टाइम दे रही है | चार्जिंग केस की में टाइप C का सपोट भी दे है | साथ ही 10 मिनिट 5 घंटे तक इस्तेमाल है और साथ 350 mAh की बैटरी की साथआता है |