OPPO K12x 5G: ओप्पो लेकर आ रहा है, अपना नया K सीरीज वाला स्मार्टफोन जो की मजबूत होने के साथ-साथ कंपनी एक अच्छी डिस्प्ले भी प्रदान करती है, जी इस फोन की खूबसूरती को और भी बड़ा देती है, और साथ ही इस फोन को MIL-STD-810H मिलिट्री ग्रैड सर्टिफिकेशन भी प्रदान किया है, जिससे फोन की मजबूती का भरोषा और भी बढ़ जाता है | इतना ही नहीं कंपनी इस फोन में AI फीचर्स भी देती है | वो भी बहुत ही कम कीमत में प्रदान करती है | आइये जानते है इस फोन में क्या खास है |
OPPO K12x 5G Price In India
बात करे OPPO K12x 5G Price In India में तो इस बस वैरियंट 6GB+128GB वाला फोन 12999 रुपये में देखने को मिलेगा और साथ ही इसका 8GB+256GB वाला वैरियंट 15999 रुपये में देखने को मिलेगा | आगे बात करे इस फोन की तो इस फोन की सेल 2 अगस्त से 12:00 से शुरू होगी | और साथ ही इस फोन में 1000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलता है | अगर आपके पास SBI या HDFC का क्रेडिट / डेबिट कार्ड है |
OPPO K12x 5G Featurs
OPPO K12x 5G में आपको ब्लूटूथ, WiFi के साथ और भी बैंड्स देखने को मिलते है, साथ ही इस फोन में आपको साइड माउंटेन फिंगर प्रिंटर सेंसर भी देखने को मिलता है | इसके साथ ही आपको कैमरे में AI के फीचर्स भी देखने को मिलते है, इस फोन के बजन के बात करे तो इस फोन का बजन 186 ग्राम है जो की काफी हल्का है |
OPPO K12x 5G Display
OPPO K12x 5G स्मार्टफोन की बात करे तो इस फोन में आपको 6.67 इंच की IPS LCD डिस्प्ले देखने को मिलेगी | इसके साथ ही आपको 120GZ का रिफ्रेश रेट के साथ-साथ 1000 निट्स की पीक ब्राइटनेस भी देखने को मिलेगी जिससे आप धूम में निकलते है तो आपको फोन में ब्राइटनेस कम नहीं दिखेगी | आगे हम इस फ़ोन के रेज्यूलेशन रेट की बात करे तो इस फोन में 720X1600 पिक्सेल का रेज्यूलेशन रेट देखने को मिले जाता है, साथ ही आपको इस फोन में 264 ppi के पिक्सेल डेंसिटी भी देखने को मिलते है | साथ ही आपको इस फोन में IP54 रेटिंग भी देखने को मिलते है यानी आप इस फोन को पानी में भी इस्तेमाल कर सकते है |
OPPO K12x 5G Processor
OPPO K12x 5G में आपको Media Tek Dimensity 6300 प्रोसेसर देखने को मिल जाता है, जो की एक 5G ओक्टा कोर प्रोसेसर है, और साथ ही आपको Mali G57 MC2 GPU भी देखने को मिल जाता है | इसके साथ ही फोन के कलर ऑप्शन की बात करे तो आपको इस स्मार्टफोन में दो कलर ऑप्शन देखने को मिलते है, Breeze Blue, Midnight Voilet कलर देखने को मिलते है |
OPPO K12x 5G Camera
OPPO K12x 5G के कैमरे की बात करे तो आपको इस फोन में डुअल कैमरा देखने को मिलता है, इस स्मार्टफोन का प्राइमरी कैमरा 32MP का है, और 2MP का डेप्थ कैमरा भी देखने को मिलता है, इसके साथ आपको इस फोन में रिंग लाइट LED फ्लैश भी देखने को मिलती है | साथ ही हम सल्फी कैमरा की बात करे तो आपको इस फोन में 8MP का सल्फी कैमरा भी देखने को मिलता है |
OPPO K12x 5G Battery
OPPO K12x 5G में आपको 5100 mAh की लेथियम आयन बैटरी देखने को मिलेगी, और साथ ही इस फोन में आपको टाइप C का सपोट भी मिलेगा, अब इसके चार्जर की बात करे तो आपको इस फोन में 45 वॉट का चार्जर भी देखने को मिलेगा जो की फोन के साथ ही आता है | आगे हम इस फोन के एंड्राइड OS की बात करे तो ये फोन Android 14 पर काम करता है, इस फोन में आपको 2 साल के OS अपडेटेड और 3 साल के सिक्योर्टी अपडेटेड देखने को मिलेंगे |
OPPO K12x 5G RAM & Storage
OPPO K12x 5G में आप दो वैरियंट में ये फोन खरीद सकते है, 6GB+128 और 8GB+25GB में आप ये फोन बहुत ही अच्छी कीमत में खरीद सकते है | और साथ ही इस फोन में आप 1TB तक की मेमोरी को बड़ा सकते है |
आगे पढ़े-
हम इस ब्लॉग में OPPO K12x 5G और Features से जुड़ी सारी जानकारी से रहे है, अगर आपको जानकारी पसंद आती है तो आप इसे अपने सोशल मीडिया पर शेयर भी कर सकते है और साथ ही आप हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को भी फॉलो करे ताकि आपको जल्द से जल्द जानकारी मिल सके और साथ ही आप अपने फ्रेंड्स से भी कहे जिससे आप सब के साथ हमारा रिश्ता ऐसा ही बना रहे और अगर ब्लॉग में कोई त्रुटि या कुछ और नई जानकारी मिलती है तो आप हमें कमेंट भी कर सकते है | धन्यवाद