Google Pixel Fold Price in India: आ गया Google का Pixel Fold फ़ोन 12GB राम के साथ क्या है खास

Google Pixel Fold: google ने हाल ही में अपने Pixel Foldable स्मार्टफोन को 10 मई में हुए Google I/O में हुए इवेंट में लॉन्च किया है | और इसके साथ ही ये गूगल का पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन है, पर ये कुछ चुनिंदा देशो में लॉन्च हुआ है | इसमें आपको Tensor G2 चिप के साथ मिलेगा | और साथ ही एंड्राइड 14 पर बेस्ड होगा |

Google Pixel Fold
Google Pixel Fold

 

और साथ ही ये दो वेरिएंट में मिलेगा 256GB और 512 GB के इंटरनल स्टोरेज के साथ और इसके साथ ही गूगल ने Google Pixel 7a को  लॉन्च करने के साथ ही गूगल के टैबलट को भी लॉन्च कर दिया है | google Pixel 7a के कीमत 43999 है जिसे आप flipkart से खरीद सकते है | Pixel Foldable स्मार्टफोन को अमेरिका में प्री ऑडर के लिए उपलब्ध  है | अगले महीने से ग्राहकों को मिल सकता है |

Google Pixel Fold Specification 

Google Pixel Fold लेकर आ रहा है, एक जबरदस्त स्मार्टफोन जिसमे आपको मिलती है, दो जबरदस्त डिस्प्ले के साथ एक अच्छी बैटरी भी मिलती है | इसके साथ इस फोन के जबरदस्त फीचर्स के साथ ये फोन आपको मिलता है |

Display

Google Pixel Fold में 7.6 इंच के इंटरनल डिस्प्ले मिलता है जिसका रेजुलेशन रेट (1840X 2208 पिक्सेल) है, इसमें 5.8 इंच की फुल HD+ (1080X 2092 पिक्सेल) ओलेड आउटर डिस्प्ले और साथ 120 HZ का रिफ्रेश रेट के साथ ये फ़ोन मिलता है |

Camera

साथ ही ट्रिपल कैमरा सेटअप भी मिल जाता है, 50 मेगापिक्सेल का प्राइमरी कैमरा, 10. 8 मेगापिक्सेल अल्ट्रा वाइल्ड कैमरा, 10.8 मेगापिक्सेल का 5X टेलीफोटो कैमरा मिल जाता है और साथ ही सल्फी कमरे की के बात की जाये तो 9.5 मेगापिक्सेल का बाहरी सल्फी कैमरा और 8 मेगापिक्सेल का अंदर का सल्फी कैमरा मिल जाता है |

Processor

और साथ ही Tensor G2 प्रोसेसर मिलता है और साथ ही Titan M2 चिप भी मिल जाती है जो की सिक्योर्टी पर पास से काफी पावर फुल है साथ ही रेम के बात की जाये तो 12GB की LPDDR5 रेम मिल जाती है,और साथ ही ये फ़ोन दो वेरिएंट में उपलब्ध होता है | 256GB और 512GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आपको मिल जाता है |

Google Pixel Fold Battery 

बैटरी की बात के जाये तो 4,821 mAh के बैटरी बैकअप और टाइप C के साथ 25 वाट के चार्जर को सपोट करता है | और साथ ही कंपनी यह दवा करती है की 24 घंटे के ऊपर का प्लेबैक टाइम और सिंगल चार्ज पर  72 चांटे का स्टैंडबाय टाइम डटी है | बजन की बात की जाये तो 282 ग्राम मिल जाता है |

Google Pixel Fold Price 

Google Pixel Fold के 256GB वेरिएंट के कीमत की  बात की जाये तो 1,799 $ (लगभग 1,47,500 रूपए) और 512GB वाले वेरिएंट की कीमत 1,919 $(लगभग 1,57,300 रूपए)  है और साथ ही कलर ओब्सीडियन और पोर्सिलेन आपको है | 
 

Leave a comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now