Poonam Panday Death Fake News: एक तरफ एक्ट्रेस पूनम पांडेय जहाँ इतनी पॉपुलर एक्ट्रेस और मॉडल है, वही ये आज कल फिर से विवादों में फसी बीते दिनों एक्ट्रेस पूनम पांडेय की टीम ने एक पोस्ट शेयर किया था, जहाँ पर उन्होंने पूनम की फेक मरने का पोस्ट किया था | इसी के चलते अब वो गिरफ्तार हो सकती है | ऐसा इसलिए क्योकी महारष्ट्र के कुछ विधायकों ने फर्जी में (Poonam Panday Death Fake News) खबर फैलाने के आरोप में पूनम पांडेय के खिलाफ कानूनी कारवाही करने की मांग की है |
एक तरफ जहाँ हर पूनम पांडेय के निधन की खबर से हर कोई हैरान था, तो वही अगले दिन उन्होंने अपने आप को जिन्दा बता कर आपने दो वीडियो को शेयर किया था,और सबको चुका दिया | वीडियो में जहाँ वो कहती नजर आई की उन्होंने ये इसलिए किया क्योकी वो सर्वाइकल कैंसर के बारे में जागरूकता फैलाना चाहती थी | और ये पोस्ट एक अफवाह थी |
अपने इस पोस्ट के कारण आज पूनम पांडेय लोगो के निशाने पर है | एक तरफ जहाँ (Poonam Panday Death Fake News) की फर्जी न्यूज़ से लोगो को गुमराह करने से लोग, सेलीब्रिटीज के साथ ही नेटीजन्स भी उनसे बहुत नाराज है |
Poonam Panday Death Fake News- पूनम पांडेय को अपनी मौत की खबर की अफवाह उड़ाना पड़ा भारी
पूनम पांडेय को अपनी मौत की खबर की अफवाह उड़ाना पड़ा भारी जहाँ वेस्टन इंडिया फिल्म वर्कर्स ने मांग की है की 24 घंटो के भीतर पोनाम पांडेय लिखित में माफी मांगे, नहीं तो बो हड़ताल पर बेथ जाएंगे | इतना ही नहीं उन्हीने तब तक पूनम पांडेय के किसी भी शट में ना लेन की भी चेतावनी दी है | क्योकी वो भी पूनम की कैंसर वाली पोस्ट के अफवाह फैलाने वाली खबर को लेकर बहुत नाराज है |
बड़ी-बड़ी राजनैतिक हस्तियों ने भी पूनम की गिरफ्तारी की मांग की है
पूनम पांडेय ने अपने निधन (Poonam Panday Death Fake News) की अफवाह फैलाने के बाद, फिल्म इंड्रस्टी और राजनैतिक हस्तिया भी अपनी प्रतिक्रया दे रहे है | जहाँ महारष्ट्र विधानसभा के सदस्य (विधायक) सत्यजीत तांबे ने X पर री-पोस्ट करते हुए पूनम पांडेय के खिलाफ कानूनी कारवाही करने की मांग की है |
Poonam Panday Fir-पूनम पांडेय के खिलाफ शिकायत दर्ज
एक तरफ जहाँ बड़ी- बड़ी हस्तियाँ चा रही है की पूनम पांडेय पांडेय गिरफ्तार हो जाये, तो वही महारष्ट्र के एक वकील काशिफ खान ने भी पूनम पांडेय के खिलाफ अपनी फर्जी मौत की खबर फैलाने के चलते शिकायत दर्ज कराइ है | उन्हने ये भी कहाँ ये एक गंभीर अपराध है और पूनम के खिलाफ कारवाही की जानी चाहिए |
इसके साथ ही उन्होंने अपनी शिकायत में पूनम की मैनेजर निकिता शर्मा और एजेंसी होरटरफ्लाय का भी जिक्र किया है | उन का कहना है की ये दोनों भी पूनम पांडेय की अफवाहों में शामिल थी |
उन्होंने आईपीसी की धारा 417,420,120 B और 24 के तहत मामला दर्ज करने की मांग की है |
सोशल मीडिया पर भी लोग पूनम की खूब निंदा कर रही है
एक तरफ जहाँ लोगो और इंड्रस्टी के बड़े-बड़े सितारों से लेकर सभी ने इसे “घिनौना”,”शर्मनाक” और “सस्ती लोकप्रियता” बताया है | जहाँ सारा खान, पूजा भट, राहुल वैध, अली गोनी और राखी सावंत के साथ पूनम के फेन्स के साथ और भी बड़ी-बड़ी हस्तियों ने पूनम की इस हरकत को शर्मशार बताया है | इस सीरीयस बीमारी को ऐसे तरीके से बताने पर उनकी खूब आलोचना हो रही है |
एक तरफ जहाँ पूजा भट ने पूनम पांडेय के शोक की खबर सुनकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शोक को व्यक्त किया था, तो वही उन्होंने इस पोस्ट को हटा दिया, पूजा ने कहा में अपने ट्वीट्स को नहीं हटती, लेकिन इस मामले मुझे ऐसा करना पड़ा | साथ ही उन्होंने कहा की मुझे सर्वाइकल कैंसर पूनम के निधन की खबर से हैरानी हुई थी |
पूनम पांडेय को है इस बारे में थोड़ा बता देते है पूनम पांडेय एक जानी मानी एक्ट्रेस है, इसके साथ ही वो सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती है, इन्होने साल 2011 में मॉडलिंग और साल 2013 में बॉलिवुड में कदम रखा साथ ही इनकी पहली फिल्म नशा थी | बाद में इनने कई फिल्मो और टी वी शो में भी काम किया है |