हाल ही में अल्लू अर्जुन की सुपर डुपर हिट Pushpa 2 के प्रमोशनल इवेंट के दौरान भगदड़ मचने से कई फेंस घायल हो गए थे | इस घटना के दौरान लोग अपने पसंदीदा स्टार की झलक पाने के लिए इकठा हो गए | इस घटना ने सोशल मीडिया और फिल्म इंडस्ट्री में खलबली मचा दी | हलाकि उसके बाद एक्टर को पुलिस स्टेशन भी जाना पड़ा पर लोग पवन कल्याण की प्रतिक्रया का इंतजार कर रहे थे की वो क्या कहते है, और उन्होंने पतिक्रिया भी दी |

Pushpa 2 के हादसे को लेकर Pawan Kalyan ने दी प्रतिक्रया
इस विवाद पर तेलगु सिनेमा के सुपर स्टार और राजनैतिक नेता पवन कल्याण ने अपनी चुप्पी तोड़ी है | उन्होंने कहा की अल्लू अर्जुन को इस पुरे मामले में दोषी ठहराना उचित नहीं होगा | किसी भी इवेंट का आयोजन करने में टीम वर्क और उचित योजना की जरुरत होती है | यहाँ प्रशसन और आयोजनको की भूमिका को भी देखना चाहिए | हलाकि की वो कहते है की उसके बाद पवन कल्याण कहते है की कानून सबके लिए बराबर है |
ऐसे में पुलिस को दोष नहीं देता हूँ वो जनता की सुरक्षा को ध्यान में रखकर एक्ट करते है पवन आगे कहते है की थिएटर स्टाफ को ऐसी समस्या की जानकारी पहले देनी चाहिए थी | हलाकि की ऐसे कोई समस्या होती दिख रही थी तो वो उनसे कह सकते थे | हलाकि की आगे पवन कहते है की अच्छा होता की पहले ही उनकी तरफ से कोई उनसे मिलने चला जाता | आगे पवन कहते है की रेवती की मौत ने मुझे बहुत शॉक कर दिया |
पीड़िता के परिवार से पहले मिलना चाहिए था
आगे Pawan Kalyan कहते है की हर किसी को रेवती के परिवार से पहले ही मुलाकात करनी चाहिए थी और अपनी संवेदनाए व्यक्त करनी चाहिए थी | आगे कहते नजर आते है, की लोगो का गुस्सा ऐसे जेस्चर कमी से उमड़ रहा है, और अल्लू भी इस घटना से बहुत दुखी है और मानते है की घटना में हुए हादसे की वजह से किसी की जान चली गई है | जिस पर वो बहुत दुखी है भी पर अकेला अल्लू को इस बात पर जिम्मेदार ठहराना गलत है |
आगे वो कहते है कि मुख्यमंत्री रेवती रेड्डी ने भगदड़ के बाद परिस्थियों को रिस्पॉन्स भी दिया कभी कभी हालत खुद फैसला करता है | पहले चिरंजीवी भी अपनी फिल्मे अपने फेंस के साथ देखा करते थे, नहीं तो वह मास्क लगाकर अकेले ही देखते थे |
अल्लू अर्जुन की प्रतिक्रया
इस घटना पर अल्लू अर्जुन ने भी सोशल मीडिया पर अपना बयान जारी किया | उन्होंने कहा, कि मै इस घटना से बहुत ही दुखी हूँ और सभी घायल प्रशंसकों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ | भविष्य मै ऐसे किसी कार्यक्रमों को अधिक सुरक्षित बनाने की पूरी कोशिश करेंगे | और साथ ही सिनेमा जगत ने भी इस घटना पर दुःख जताया है | सभी का मानना कि बड़े इवेंट में सुरक्षा को प्राथमिकता दी जानी चाहिए ताकि भविष्य में ऐसे घटना से बचा जा सके, और सब लोग सुरक्षित रह सके |
निष्कर्ष:
यह घटना एक गंभीर मुद्दा है जो कि न केवल फिल्म इंडस्ट्री बल्कि इवेंट ऑर्गनाइजेशन की कमजोरियों को भी उजागर करती है | Pawan Kalyan का यह कहना है कि ” सिर्फ अल्लू अर्जुन को दोष देना उचित नहीं” इस विवाद को संतुलित दृष्टिकोण से देखने की जरुरत पर जोर देता है |
Pushpa 2 की लोकप्रियता अपने चरम पर है, लेकिन इस घटना ने यह साबित कर दिया कि स्टारडम के साथ बड़ी जिम्मेदारियां भी आती है | फिल्म प्रमोशन इवेंट्स को फैंस और स्टार्स दोनों के लिए सुरक्षित बनाने पर ध्यान देना होगा |