Pushpa 2 the rule: दुनिया भर में तबाही मचाने वाली Pushpa 2 हो गई केरल में फ्लॉप

Pushpa 2 the rule: एक तरफ जहाँ अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म भारत भर में डंका बजा रही है, और अपने कलेक्शन से कितने फिल्मो के छक्के उदा दिए तो वही केरल में ये फिल्म फ्लॉप होती दिख रही है | हलाकि खबरों की माने तो पूरा भारत इस फिल्म से बहुत खुश है | पर ऐसा केरल में क्यों हो रहा है अभी तक नहीं पता चला | आइये जानते है कि इस फिल्म ने केरल में कितनी कमाई की है |

Pushpa 2 the rule
Pushpa 2 the rule

 

Pushpa 2 the rule

बात करे Pushpa 2 the rule की तो इस फिल्म ने रिलीज से पहले ही अपना परचम लहरा दिया था तो वही फिल्म की डिमांड इतने रही की टीम ने तेलंगाना में रिलीज से पहले ही इस फिल्म का पेड प्रीव्यू देखने शो को रखा | जिसमे इस फिल्म ने प्रीव्यू वाले दिन ही 10.65 करोड़ की कमाई कर ली | तो वही जब शरुआत इतनी अच्छी हुई तो फिल्म के पहले दिन ही 165 करोड़ की कमाई करके एक अलग ही अंदाज में देखने को मिली | हलाकि की चार दिन की कमाई देखे तो फिल्म ने 550 करोड़ के आस पास की कमाई कर ली है |

हलाकि की इस फिल्म ने दो भाषाओ में ज्यादा कमाई की है, जिसमे से तेलगु और हिंदी ने कई फिल्मो के रिकॉर्ड को ही ब्रेक कर दिया तो वही मलयालम, कन्नड़ और तमिल वर्जन ने कम कमाई का अकड़ा पार किया है | इस फिल्म के हिंदी वर्जन की बात करे तो फिल्म ने 285 करोड़ की कमाई की है, तो वही तेलुगु वर्जन ने 200 करोड़ की तमिल वर्जन ने 31 करोड़ कन्नड़ ने 3.55 करोड़ के साथ ही मलयालम वर्जन ने 10.55 करोड़ की कमाई कर ली है | यानी की इस फिल्म ने तकरीवन 550 करोड़ की कमाई कर चुकी है हलाकि की ये इससे ज्यादा भी हो सकती है |

Pushpa 2 flopped in Kerala

बात करे इस फिल्म की केरल में क्या हुआ तो ये फिल्म पहले दिन तो अच्छी होते पर पता नहीं ऐसा क्या हुआ कि फिल्म की रेटिंग केरल में घटती जा रही है | ये कहना गलत नई होगा की फिल्म पहले दिन में 12 करोड़ का कलेक्शन कर पाई क्योकि पहले दिन फिल्म ने 4.95 करोड़ की कमाई की वही दूसरे दिन 1.85 करोड़ और तीसरे दिन भी 1.85 और चौथे दिन फिल्म ने 1.9 करोड़ की कमाई की बहुत कम है पर वल्ड वाइल्ड कलेक्शन की मने तो इस फिल्म को कम से कम 60 करोड़ कमाई करनी होगी | तब ये फिल्म राज्य में हिट फिल्म की कैटेगरी की श्रेणी में शामिल होगी |

आगे बात करे इस फिल्म की तो इस फिल्म ने ऑवर ऑल 775 करोड़ की कमाई कर ली है जो की खुद ही में एक अनोखा रिकॉर्ड है | इसके साथ ही Pushpa 2 the rule की बात करे तो इस फिल्म ने लोगो के दिलो पर ऐसा राज किया कि पहले दिन के साथ साथ पहले संडे को भी 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है, हलाकि ये पहले फिल्म है जिसने ये किया है | बता दे कि फिल्म ने आज से एक दिन पहले यानी संडे को 204 करोड़ का कलेक्शन किया था |

आगे पढ़े-

हम इस ब्लॉग में Pushpa 2 the rule से जुड़ी जानकारी दे रहे है, अगर आपको जानकारी पसंद आती है तो आप इसे अपने सोशल मीडिया पर शेयर भी कर सकते है और साथ ही आप हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को भी फॉलो करे और साथ ही आप हमरे वेनसिटे को भी फॉलो करे ताकि आपको जल्द से जल्द जानकारी मिल सके और साथ ही आप अपने फ्रेंड्स से भी कहे जिससे आप सब के साथ हमारा रिश्ता ऐसा ही बना रहे और अगर ब्लॉग में कोई त्रुटि या कुछ और नई जानकारी मिलती है तो आप हमें कमेंट भी कर सकते है |

 

Leave a comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now