Rashmika Mandanna Deepfake: जहाँ आज टेक्नोलॉजी इतनी तरक्की हो रही है, वही पर कुछ लोग टेक्नोलॉजी का गलत इस्तेमाल भी जोरो शोरो से हो रहा है | इसी से लेकर एक मामला आया था इसी को लेकर एक जहाँ एनिमल के ऐक्ट्रेस रश्मिका मंदाना का डीप फेक विडिओ सामने आया था, जिसमे रश्मिका ने इस मामले को लेकर शिकायत को दर्जा किया था | जिसमे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है |

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका एक और नई पोस्ट में जहाँ हम आपको रश्मिका की डीप फैक वीडियो के वारे मी कुछ नई जानकारी देंगे | पिछले साल रश्मिका मंदाना नाम का डीप फेक वीडियो सामने आया था | और ये वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हुआ था | इसी को लेकर रश्मिका ने पुलिस के पास एक कम्पलेन को दर्ज कराया था | और रश्मिका ने वीडियो वनाने वाले के खिलाफ जल्द से जल्द पकड़ने के लिए मांग की थी | जिसके चलते दिल्ली पुलिस ने भी जल्द से जल्द इस केस पर काम शुरू कर दिया और उन्हें इस केस में सफलता भी मिली | सफलता मिलने की बाद रश्मिका ने अपनी प्रतिक्रया दी |
Rashmika Mandanna Deepfake:डीपफेक केस पर रश्मिका ने दिया पहला रिएक्शन आया सामने
जहाँ शनिवार को दिल्ली की स्पेशल सेल के डीसीपी हेमंत तिवारी ने रश्मिका के डीप फेक वीडियो बनाने वाले की पुस्टि पुलिस ने की है | साथ ही इसके चलते रश्मिका ने अपने ओफ्फिसली इंस्टाग्राम पर अपने स्टोरी पर दिल्ली पुलिस को धन्यवाद दिया |

रश्मिका ने अपने इंस्टाग्राम पर दिल्ली पुलिस को धन्यवाद कहते हुए कहाँ, इस केस में जो भी लोग जिम्मेदार थे, उनको पकड़ने के लिए दिल्ली पुलिस का बहुत बहुत धन्यवाद, उन लोगो का में दिल से धन्यवाद करती हूँ, जो इस घड़ी में मेरे साथ ढल बनकर खड़े रहे |
सभी लड़के और लड़की सुन ले अगर आपके तस्वीर का इस्तेमाल किसी भी तरह से छवि खराब करने में किया जा रहा है, तो एक दम गलत है | और आपको विशेष ध्यान रखना चाहिए | की आपके आस पास बहुत सारे अच्छे लोग है, जो आपको समर्थन करने के लिए | जो एक्शन लेन में हर तरह संभव सहायता करेंगे |
इस तरह से डीप फेक के मामले में रश्मिका ने दिल्ली पुलिस को धन्यवाद दिया | और लोगो को बड़ी सलाह को दी |
Rashmika Mandanna Deepfake: साऊथ में रहता है आरोपी
खबर के मुताबिक जिस ने रश्मिका का वीडियो वायरल किया था, वो व्यक्ति आंध्र प्रदेश में रहता है, और नाम की बात करे तो उस व्यक्ति का नाम नवीन है | और साथ ही इस व्यक्ति की बात करे तो ये 24 साल का व्यक्ति है | जिसने रश्मिका का वीडियो बनाया था | और और उसे सोशल media पर वायरल कर दिया जिससे रश्मिका को काफी परेशानी हुई और रश्मिका ने उस वीडियो बनाने वाले के खिलाफ 6 नबम्बर को शिकायत को दर्ज कराया |