Realme Narzo 70 Pro 5G: रीयलमी अपने यूजर्स के लिए समय-समय नए नए स्मार्टफोन को लता रहता है, इसी की चलते रीयलमी अपने यूजर्स के लिए फिर से नया स्मार्टफोन को लाया है, जिसमे आपको 6.67 इंच का फुल HD डिस्प्ले मिलने वाला है, और इससे भी खास इस फोन में जेस्चर चेंजर का ऑप्शन भी आता है | अब ये ऑप्शन क्या कर सकता इसके लिए आपको खबर में आगे बने रहना होगा |

Realme Narzo 70 Pro 5G की कीमत
Realme Narzo 70 Pro 5G की 8GB+128GB की कीमत 1,999 रूपए है, और 8GB+256GB की कीमत 2,199 रूपए है | आप इस फोन को Realme Store और flipkart की साइट खरीद सकते है | और साथ ही आप इस फोन को अपने नजदीकी Realme Store से भी खरीद सकते है |
Realme Narzo 70 Pro 5G के स्पेसिफिएशन
रीयलमी के इस फोन की डिस्प्ले के वारे मे बात करे तो इस फोन आपको 6.67 इंच की FHD+ OLED डिस्प्ले मिलती है, इसके साथ ही ये फोन आपको 120HZ का रिफ्रेश रेट भी प्रदान करता है | और अगर हम टच सेम्पलिंग रेट की बात करे तो हमें इस फोन में 2200HZ टच सेम्पलिंग रेट और 2000nits की पीक ब्राइटनेस भी मिल जाती है | जिससे आप अगर धूप में भी अपने फोन की डिस्प्ले को देखते है, तो आपको परेशानी नहीं होगी |
Realme Narzo 70 Pro 5G का प्रोसेसर
Realme Narzo 70 Pro 5G में आपको Media Tek Dimensity 7050 प्रोसेसर मिलता है, ये एक 5G प्रोसेसर है | इसके साथ ही आपको इस फोन में ब्लूटूथ 5.2 का सपोट भी मिल जाता है | और साथ ही फोन में Mail GPU G68 भी देखने को मिल जाता है | इसके साथ ही कंपनी ने इस फोन को दो वैरियंट में निकला है, 8GB+128GB और 8GB+256GB स्टोरेज के साथ आता है |
Realme Narzo 70 Pro 5G का कैमरा परफॉर्मेंस
Realme Narzo 70 Pro 5G के कैमरा परफॉर्मेंस की बात करे तो हमे इस फोन में 50MP Sony IMX890 कैमरा देखने को मिलता है | और साथ ही 8MP वाइल्ड एंगल 2MP का मैक्रो कैमरा भी दिया गया है | और साथ ही 16MP का सेल्फी कैमरा भी देखने को मिल जाता है | इस फोन की अगर हम थिकनेस की बात करते है तो इस फोन की थिकनेस 7.97mm है और वही इस फोन का वजन 195 ग्राम है |
Realme Narzo 70 Pro 5G का बैटरी परफॉर्मेंस
Realme Narzo 70 Pro 5G में आपको 5000 mAh बैटरी के साथ 67 वॉट सुपर VOOC फास्ट चार्जर के साथ टाइप C का सपोट भी मिल जाता है | इसके साथ ही कंपनी 3 साल के अपडेटेड और 2 साल के सिक्योर्टी अपडेटेड भी प्रदान करते है, और साथ ही ये फोन एंड्राइड 14 पर बेस्ड Realme UI 5.0 पर काम करता है |